महिला पार्टनर की योनी में कंडोम फंस जाने पर ऐसे निकालें
photo credit: Facebook

सेक्स संबंधी बीमारियों से बचने के लिए कंडोम सबसे अच्छा और सस्ता उपाय है, इसलिए आज के दौर में ज्यादा लोग सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह दवाईओं और ऑपरेशन के मुकाबले बहुत सेफ है. कई बार सेक्‍स करने के दौरान बहुत सारे लोगों को कंडोम को लेकर दिक्‍कतें आई हैं. कुछ लोगों का कंडोम इन्‍सर्ट करने के ठीक बाद ही फट गया और कुछ लोगों का कंडोम अंदर ही फंस गया. जिसकी वजह से कई बार लोग डर जाते हैं. लेकिन कंडोम तभी वजाइना के अंदर फंस सकता है जब पुरुष की योनी ढीली पड़ जाती है यानी वो ओर्गेज्म तक पहुंच जाता है. जिसकी वजह से कंडोम सरक कर अंदर ही फंसा रह जाता है.

कई बार कंडोम फटने का कारण उसकी ख़राब क्वालिटी भी होती है, इसलिए अच्छी क्वालिटी का कंडोम इस्तेमाल करें. लेटेक्स यानी रबर से बने कंडोम का इस्तेमाल करें इसके फटने के चांसेस बहुत कम होते हैं.  लेकिन यदि आपको लेटेक्स से एलर्जी है तो आप पॉलीयूरेथेन से बने कंडोम का प्रयोग कर सकते हैं. ये कंडोम कुछ अधिक पतले और मंहगे होते हैं. इनका एक फायदा यह है कि आप अपने साथी की गर्मी को इससे आसानी से महसूस कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: वियाग्रा से भी कारगर हैं ये 5 चीजें, इनके सेवन से बढ़ता है सेक्स पॉवर

 बचने का आसान तरीका

जैसा की कहा जाता है कि बीमारियों से बचने के लिए सावधानियां बरतनी जरुरी है. उसी तरह कभी भी ऐसी स्तिथि आने ही न दें और स्‍खलन के तुंरत बाद ही आप अपने पार्टनर से अलग हो जाएं. अगर लिंग छोटा होने से पहले ही बाहर निकाल लिया जाए तो ऐसी नौबत ही नहीं आएगी.

ऐसे निकालें

महिलाओं की योनि बहुत ही नाजुक हिस्‍सा होती है ऐसे में अगर कंडोम अंदर ही रह जाता है तो उसे ऊपरी हिस्‍से से हल्‍के हाथों से धीरे-धीरे निकाल लेना चाहिए, ताकि उसे चोट न पहुंचे. वजाइना से कंडोम निकालने से पहले इस बात खा ध्यान रखें कि आपके नाखून कटे हो ताकि आपके पार्टनर को चोट और किसी तरह का इन्फेक्शन न पहुंचे.

पुश करें: उठक-बैठक करें और कुर्सी को पोजिशन बनाकर फंसा हुआ कॉन्डम पुश करने की कोशिश करें.

कुर्सी या कमोड का सहारा लें: अपना एक पैर कुर्सी पर रखें और नीचे उठक-बैठक की तरह बैठने की कोशिश करें। ऐसे में पुश करें तो कॉन्डम बाहर आने के चांसेज बढ़ जाते हैं। कमोड पर बैठकर भी ट्राई कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Sex in the Morning: सुबह सेक्स करने से होते हैं कई फायदे, तनाव होता है कम और मुड भी रहता है फ्रेश

 अगर कंडोम योनि से नहीं निकल पाता है तो तुंरत ही गायनोकोलॉजिस्‍ट के पास जाएं. वो इसे उपकरणों के माध्‍यम से सही तरीके से निकाल देगी. साथ ही कंडोम का कोई भी हिस्‍सा अंदर भी नहीं रह जाएगा.