Karwa Chauth 2022 Messages: करवा चौथ (Karwa Chauth) उत्तरी भारत में भारतीय महिलाओं द्वारा बड़े पैमाने पर मनाया जाता है. यह एक दिन तक चलने वाला त्योहार है जिसे अत्यधिक उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है. करवा चौथ के दिन पूरे दिन उपवास की एक रस्म निभाई जाती है, जिसे करवा चौथ व्रत या करवा चौथ उपवास के रूप में जाना जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति के जीवन की सुरक्षा और लंबी उम्र सुनिश्चित करने के लिए सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक कठोर उपवास रखती हैं. करवा चौथ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, गुजरात और राजस्थान राज्यों में अत्यधिक मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष चतुर्थी को मनाया जाता है. इस साल करवा चौथ का त्यौहार 13 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022 Wishes: करवा चौथ पर ये विशेज WhatsApp Stickers, GIF Greetings और HD Wallpapers के जरिए भेजकर दें शुभकामनाएं
करवा चौथ का पर्व ढलते चंद्र पखवाड़े के चौथे दिन मनाया जाता है जिसे, कृष्ण पक्ष के नाम से भी जाना जाता है. करवा चौथ हिंदू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक महीने में आता है. करवा चौथ के इस शुभ अवसर पर अविवाहित युवतियां भी अपने मंगेतर या मनचाहे पति के लिए व्रत रखती हैं. करवा चौथ के लिए राज्य के अनुसार नाम भिन्न हो सकते हैं, लेकिन त्योहार के दौरान पालन किए जाने वाले महत्व और परंपराएं वही रहती हैं. इस दिन महिलाएं और युवतियां अपनी सखी सहेलियों को ग्रीटिंग्स भेजकर करवा चौथ की शुभकामनाएं देती हैं. अगर आप भी अपने प्रियजनों को करवाचौथ की बधाइयां देना चाहते हैंतो नीचे दिए गए ग्रीटिंग्स और विशेज भेजकर दे सकते हैं.
1. माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे
पैरों की पायल झनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे.
करवा चौथ की बधाई
2. चांद की चमक के साथ,
सांसो की महक के साथ
श्रद्धा की रात लिए,
पति की मंगल कामना लिए
आई है ये खास रात.
करवा चौथ की बधाई
3. धन्य वह देवी जो पति सुख हेतु व्रत पावे,
धन्य वह पति देवी रूप पत्नी पावे,
धन्य वह स्वरूप जो मनुष्यता का दीप जलावे.
करवा चौथ की बधाई
4. आए तो संग लाए खुशियां हजार,
हर साल मनाएं हम त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ
दे जाए तुम्हें उम्र हजार हजार साल.
करवा चौथ की बधाई
5. आज सजी हूं दुल्हन सी मै,
कब तुम आओगे पिया,
अपने हांथों से पानी पिलाके आप,
कब गले लगाओगे पिया..
करवा चौथ की बधाई
करवा चौथ दो शब्दों से मिलकर बना है; 'करवा' का अर्थ है मिट्टी के तेल का दीपक और 'चौथ' का अर्थ है चार. करवा चौथ हिंदू कैलेंडर में कार्तिक महीने के चौथे दिन मनाया जाता है. यह साल का एक बहुत ही लोकप्रिय समय होता है, जब दोस्त और परिवार एक साथ मिलकर त्योहार मनाते हैं. करवा चौथ के नौ दिनों के बाद दिवाली का त्योहार मनाया जाता है.
करवा चौथ का उपयोग शुरू में दुल्हन और उसके ससुराल वालों के बीच गठबंधन का जश्न मनाने के लिए किया जाता था, लेकिन समय के साथ अनुष्ठान बदल गया है. आजकल करवा चौथ पति की लंबी उम्र और लाभकारी स्वास्थ्य के लिए भगवान से आशीर्वाद लेने के लिए मनाया जाता है.