
डेंगू एक घातक और जानलेवा बीमारी है, लेकिन समय रहते इसका इलाज कर मरीज के जीवन को बचाया जा सकता है, इसलिए इस खतरनाक बीमारी के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाना इस दिवस की सबसे बड़ी जरूरत है. कुछ सावधानियां बरतने से भी डेंगू के प्रसार को रोका जा सकता है. डेंगू पर नियंत्रण पाने, तथा इसके प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 16 मई को देश भर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है. राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर इसके उद्देश्य को सफल बनाने, और डेंगू जैसी बीमारी से लोगों को जागरूक करने के लिए आइये वॉट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर ये प्रेरक कोट्स भेजकर इस दिवस के उद्देश्य को पूरा करने में सहभागी बनें यह भी पढ़ें : Narada Jayanti 2025 Messages: हैप्पी नारद जयंती! प्रियजनों संग शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Quotes और HD Images
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर कुछ प्रेरणादायक कोट्स
* ‘समुदाय से जुड़ें, डेंगू को नियंत्रित करें.’
* ‘डेंगू की रोकथाम, सुरक्षित कल के लिए हमारी जिम्मेदारी.’
* ‘ज्ञान पहला कदम है, और रोकथाम महत्वपूर्ण है.’
* ‘जोखिम कारकों को समझकर, लक्षणों को पहचानकर और निवारक रणनीतियों को लागू करके, हम इस घातक बीमारी से खुद को बचा सकते हैं.’
* ‘व्यक्ति अपने स्वास्थ्य पर नियंत्रण रख सकते हैं और जागरूकता बढ़ाकर अपने पड़ोस और खुद को सुरक्षित बनाने में मदद कर सकते हैं.’
* ‘डेंगू से बचाव ही सबसे बड़ा इलाज है.’
* ‘एक छोटा कदम – पानी हटाओ, मच्छर भगाओ.’
* ‘स्वच्छता अपनाओ, डेंगू को दूर भगाओ.’
* ‘बिना मच्छर के जीवन – स्वस्थ जीवन की ओर कदम.’
* ‘आपकी सतर्कता, आपके परिवार की सुरक्षा.’
* ‘डेंगू को हराने का वक्त है – जागरूक बनो, सुरक्षित रहो.’
* ‘हर घर में सफाई, डेंगू से लड़ाई.’