भारत में हनीमून मानाने के टॉप 5 डेस्टिनेशन

ज्यादातर कपल्स यह तय नहीं कर पाते हैं हनीमून पर कहां जाएं

हनीमून अपने पार्टनर को समझने का अच्छा मौका होता है (Photo: Getty)

शादी दो दिलों का मिलन और दो आत्माओं का संगम होता है. ये वो खूबसूरत एहसास है जिसे महसूस करने के लिए ज्यादातर लोग बेकरार रहते हैं. दो लोगों की शादी से दो परिवार भी करीब आते हैं. शादी के बाद पति-पत्नी एक दुसरे को समझने के लिए हनीमून पर जाते हैं.

ज्यादातर कपल्स यह तय नहीं कर पाते हैं हनीमून पर कहां जाएं. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत में आप कहां अपने हमसफर के साथ हनीमून मानाने जा सकते हैं.

उदयपुर:

उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है. हनीमून मानाने वाले कपल्स के लिए यह बेहद खुबसूरत विकल्प है. इस जगह पर आप राजाओं जैसे ठाठ के साथ सुंदर नजारों की लुत्फ उठा सकते हैं. उदयपुर में एयरपोर्ट भी है जहां मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और एनी शहरों से फ्लाइट जाती हैं.

कश्मीर:

कश्मीर घाटी को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. हनीमून के लिए कश्मीर किसी सपने से कम नहीं. कश्मीर के बर्फीले पहाड़ और खूबसूरत वादियां अपने हमसफ़र के साथ वक्त बिताने के लिए बेस्ट जगह हैं. यहां अप्रैल-मई में भी गर्मी नहीं होती. कश्मीर की गुलमर्ग, सोनमर्ग की हसीन वादियां आपके हनीमून को सदा के लिए यादगार बना देगी.

मनाली:

हिमाचल प्रदेश यह शहर साल भर पर्यटकों को आकर्षित करते है. हनीमून के लिए ये बहुत ही अच्छा विकल्प है. मनाली अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर. इस शहर के चारों ओर हरे-भरे जंगल और पहाड़ों की चोटियां हैं. बर्फ से ढकी वादियों के बीच आप अपनी साथी के साथ खुबसूरत वक्त बिता सकते हैं.

केरल:

कहते हैं कि दक्षिण भारत के इस शहर में हर किसी को एक बार जरुर जाना चाहिए. केरल को गॉड्स ओन कंट्री भी कहा जाता है. हनीमून के लिए जाना हो केरल दुनिया में सबसे अच्छी जगहों में से एक है. केरल में आप मुन्नार, अलेप्पी, कोच्ची और थेक्कडी जा सकते हैं. यहां हाउस बोट में आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं. केरल में झीलें, कॉफी के बागान, स्पा और स्पाइस सब कुछ है.

गोवा:

गोवा के बीच हनीमून कपल्स को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. गोवा में वह सबकुछ है जो कपल्स को चाहिए होता है. यहां की सफेद रेत में हाथों में हाथ डालकर चलना हर कपल का सपना होता है. चमकती रेत, बड़ी-बड़ी समुद्री लहरें, आसमान छूते नारियल के पेड़ और शानदार सी-फूड यहां के मुख्य आकर्षण है.

Share Now

\