अगर ब्रेकअप के बाद भी होती है एक्स से बात, तो उन्हें न लगने दें इन बातों की भनक

ब्रेकअप के बाद अगर आप अपने एक्स पार्टनर से बात करते हैं और आप अब भी उनके लिए किसी तरह की फीलिंग रखते हैं तो उनके सामने अपनी भावनाओं को जाहिर न करें. एक्स के सामने अपनी कमजोरियों को उजागर करने से बचें.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: pixabay)

आज के इस दौर में युवा जितनी जल्दी एक-दूसरे से दिल लगा बैठते हैं, उतनी ही जल्दी उनके रिश्ते में ब्रेकअप (Break Up)  की नौबत भी आ जाती है. दरअसल, ब्रेकअप का दर्द झेलना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है. कई लोगों के जीवन पर ब्रेकअप का गहरा असर पड़ता है. कुछ लोग सबकुछ भूलकर जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं तो कुछ ब्रेकअप के बाद भी एक-दूसरे के संपर्क (Contact) में रहते हैं. हालांकि ब्रेकअप के बाद एक्स (Ex Partner) से बात करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन उनसे बात करते समय आपको कुछ चीजों का ध्यान जरूर रखना चाहिए.

ब्रेकअप के बाद अगर आप अपने एक्स पार्टनर से बात करते हैं और  आप अब भी उनके लिए किसी तरह की फीलिंग रखते हैं तो उनके सामने अपनी भावनाओं को जाहिर न करें. एक्स के सामने अपनी कमजोरियों को उजागर करने से बचें. चलिए जानते हैं ऐसी कौन सी बातें हैं, जिन्हें ब्रेकअप के बाद अपने एक्स पार्टनर से शेयर करने से बचना चाहिए.

1- अपनी प्यार वाली फीलिंग न बताएं

इसमें कोई दो राय नहीं है कि आप जब किसी से प्यार करते हैं तो ब्रेकअप के बाद उस प्यार को भुलाना आसान नहीं होता. अगर आप ब्रेकअप के बाद एक दोस्त की तरह अपने एक्स से टच में हैं तो उनसे अपनी प्यार वाली फीलिंग शेयर न करें. उन्हें इस बात की भनक न लगने दें कि आप अब भी उनसे प्यार करते हैं.  यह भी पढ़ें: रिलेशनशिप में जब होने लगे ये 5 बातें तो समझ लीजिए कि आप हो रहे हैं भावनात्मक शोषण के शिकार

2- मिस करने की बात को रखें राज

बेशक ब्रेकअप के बाद अपने पार्टनर को भुलाना किसी के लिए भी इतना आसान नहीं होता है. अगर आप ब्रेकअप के बाद अपने एक्स पार्टनर से बात करते हैं और उन्हें मिस करते हैं तो इस बात को उनसे शेयर करने से बचें. वरना उन्हें ऐसा लगेगा कि आप उनकी जिंदगी में वापस जाना चाहते हैं, इसलिए अपनी यह कमजोरी जाहिर करने से बचें.

3- उन्हें न करें जलाने की कोशिश

कई लोग ब्रेकअप के बाद अपने पार्टनर को जलाने के लिए नए-नए पैंतरे इस्तेमाल करते हैं. जी हां, अगर आप अपने एक्स से टच में हैं तो उनके सामने कभी किसी और लड़की या लड़के का नाम बार-बार लेने से बचें. अगर आप ऐसा करते हैं तो उन्हें समझ आ जाएगा कि आप उन्हें जलाने की कोशिश कर रहे हैं और इससे आपकी छवि खराब हो सकती है.

4- अपने दुख को अपने तक ही रखें

ब्रेकअप के बाद आप भले ही दुखी हैं, लेकिन इसका जिक्र अपने एक्स से करने से बचें. अपने एक्स को कभी इस बात की भनक न लगने दें कि आपके मन में क्या चल रहा है और आप कितने दुखी हैं. अगर आप उनसे अपना दुख शेयर करते हैं तो हो सकता है कि वो आपकी भावनाओं को न समझे और आपका दुख कम होने की बजाय बढ़ जाए.

5- अपनी लाइफ की बातें न बताएं

ब्रेकअप के बाद आपके जीवन में क्या चल रहा है और आप क्या कर रहे हैं, ये सारी बातें एक्स को बताने से बचना चाहिए. अगर आपका एक्स महज एक दोस्त के नाते आपसे बात करता है तो हो सकता है कि उन्हें आपकी जिंदगी में क्या चल रहा है यह जानने में कोई दिलचस्पी हो न हो, ऐसे में वो आपकी बातों को नहीं समझ पाएंगे. यह भी पढ़ें: महिलाओं को पसंद नहीं पुरुषों की ये आदतें, रिलेशनशिप में आ सकती है ब्रेकअप की नौबत 

बेशक प्यार का रिश्ता बेहद नाजुक होता है, ऐसे में जरा सी भी कड़वाहट रिश्ते को बर्बाद कर सकती है. प्रेमी-प्रेमिका भले ही रिलेशनशिप में एक-दूसरे से सारी बातें शेयर करते हों, लेकिन ब्रेकअप के बाद इन बातों को शेयर करने से बचने में भी भलाई है.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके अलावा इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह कारगर से होंगे या नहीं इसका भी हम कोई दावा नहीं करते हैं.

Share Now

\