Vastu Tips: घर या कार्यालय में सकारात्मक ऊर्जा कैसे लाएं? जानें वास्तु विशेषज्ञ के महत्वपूर्ण टिप्स!

सृष्टि की प्रत्येक वस्तु का मूल पंच तत्वों अग्नि, आकाश, प्रकाश, जल, एवं पृथ्वी पर निर्भर होता है. वास्तु शास्त्र इन्हीं पंच तत्वों से मिलने वाली ऊर्जाओं को सही तरीके से व्यवस्थित करने में हमारी मदद करता है. अगर हम वास्तु शास्त्र के अनुरूप अपने घर (आवास, ऑफिस, फैक्टरी) का निर्माण नहीं करवाते हैं तो नकारात्मक ऊर्जा का संचार हमारे घर (गृह मकान आफिस फैक्टरी) एवं जीवन में डेरा जमा लेते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Wikimedia Commons)

हर कोई ऐसे ही घर (Home) अथवा दफ्तर (Office) में रहना या कार्य करना पसंद करता हैजो आरामदेह, शांत एवं जीवन को खुशहाल रखे. यहां यह समझना आवश्यक है कि घर की ऊर्जा उसमें रहनेवाले को किस तरह प्रभावित करती है. अगर घर या दफ्तर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार है तो जीवन प्रफुल्लित एवं सफल रहता है. जबकि नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) जीवन में नीरसता एवं असफलता लाती है, ऐसे में यह जानना जरूरी है कि घर, कार्यालय अथवा फैक्टरी में सकारात्मक ऊर्जा का वास कैसे होइसी मुद्दे पर गुड़गांव (Gurgaon) के एस्ट्रोलॉजर एवं वास्तु कंसल्टेंट अमित शास्त्री (Amit Shastri) वास्तु से संबंधित कुछ टिप्स दे रहे हैं, ताकि आपके घर, कार्यालय एवं फैक्टरी में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो और आपके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि का प्रसार हो.  Diwali 2020: वास्तु शास्त्र के इन नु्स्खों को अपनाएं माता लक्ष्मी की कृपा बरसेगी!

सृष्टि की प्रत्येक वस्तु का मूल पंच तत्वों अग्निआकाश, प्रकाशजलएवं पृथ्वी पर निर्भर होता है. वास्तु शास्त्र इन्हीं पंच तत्वों से मिलने वाली ऊर्जाओं को सही तरीके से व्यवस्थित करने में हमारी मदद करता है. अगर हम वास्तु शास्त्र के अनुरूप अपने घर (आवास, ऑफिस, फैक्टरी) का निर्माण नहीं करवाते हैं तो नकारात्मक ऊर्जा का संचार हमारे घर (गृह मकान आफिस फैक्टरी) एवं जीवन में डेरा जमा लेते हैं. आज हम इन्हीं नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने एवं साकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने वाले तथ्यों पर चर्चा करेंगे. आइये जानें इसके लिए हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

साकारात्मक ऊर्जा के लिए अपने आवासऑफिस अथवा फैक्टरी इत्यादि में मुखिया के कक्ष (कमरे) में पांच रंगों का गुलदस्ता रखें. इस कमरे में खुशबूदार परफ्यूम का स्प्रे कर सुगंधित बनायें.

घर के बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंद रखें. इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी नल से पानी लिकेज ना हो रहा हो. बाथरूम को खुशबूदार बनाये रखने के लिए फ्रेशनर का इस्तेमाल करें.

अपने आवासआफिस या फैक्टरी में पूर्व एवं उत्तर दिशा में हलके रंग का पेंट करवाएं एवं दक्षिण पश्चिम दिशा में गहरे रंग का पेंट करवाएं.

अपने घरऑफिस या फैक्टरी का पूर्व-उत्तर दिशा की जगह को हमेशा स्वच्छ रखें, तथा खिड़की-दरवाजे कुछ समय के लिए खुला रखें.

घर के उत्तर-पूर्व दिशा में एक एक्वेरियम जिसमें पानी मूव करता हुआ होजरूर रखें.

किचन में किसी भी तरह के मेडिसीन ना रखें.

मुख्य द्वार पर कूड़ेदान हरगिज ना रखें

घर में शांति बनाये रखने के लिए दिन में दो बार (सुबह शाम) कपूर जलाएं और चंदन जैसी सुगंधित चीजों का इस्तेमाल करें.

घर से सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जाओं को समाप्त करने के लिए समुद्री नमक सर्वश्रेष्ठ माना गया है. आप इसे अपने घर में कटोरी में रख सकते हैं तथा पोछा के लिए प्रयोग किये जाने वाले पानी से पोछा लगा सकते हैं.

घर के मुख्यद्वार पर घोड़े की नाल लगाने से भी सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है.

लिविंग रूम में परिवार के सदस्यों की तस्वीरें लगाने से रिश्तों में मजबूती तो आती हैसाथ ही सकारात्मकता भी आती है.

घर के मंदिर में शंखबांसुरी एवं त्रिशूल स्थापित करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती हैं.

अपनी तिजोरी अथवा जहां भी आप धन रखते हैंवहां 11 कौड़ियां, 11 कमल गट्टे एवं थोड़ी-सी पीली सरसों रखेंइससे धन-धान्य में बढ़ोतरी होती है.

घर में बंद घड़ियां ना रखें. चलती हुई घड़ियां उत्तर या पूर्व दिशा में लगवाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.

Share Now

\