घर के बेडरूम में सेक्स कर हो गए हैं बोर? ट्राई करें होटल सेक्स, होंगे ये फायदे
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit : youtube)

एक ही काम और एक ही खाने से हर कोई बोर हो जाता है. ऐसा सेक्स के साथ भी है. लोग बेडरूम और पुरानी चार दीवारी के बीच सेक्स करके बोर हो जाते हैं. इसलिए अपनी बोरिंग सेक्स लाइफ में कुछ नया ट्राई करें. लोगों को अपने बेडरूम से ज्यादा होटल के कमरे में सेक्स करने में ज्यादा मजा और संतुष्टि मिलती है. ये बात सिर्फ हम नहीं बल्कि एक रिसर्च में भी कही गई है. इस रिसर्च में 2200 लोगों को शामिल किया गया. इनमें से ज्यादातर लोगों का कहना है कि जब वे होटल में होते हैं तो उनके सेक्स करने की क्षमता बढ़ जाती है और ज्यादा संतुष्टि भी मिलती है. इसके अलावा होटल में सेक्स करने के और भी कई फायदे हैं. इससे आपका तनाव कम होगा, मूड फ्रेश होगा, आपको खुशी महसूस होगी.

होटल सेक्स सिर्फ नए नवेले जोड़ों के लिए नहीं होता बल्कि शादीशुदा पुराने जोड़े भी होटल में सेक्स ट्राई कर सकते हैं. होटल में सेक्स या वकेशन सेक्स हर दिन की बोरिंग लाइफ में रोमांच भर देगा. एक्सपर्ट्स भी यह मानते हैं कि सेक्स लाइफ को ज्यादा एक्साइटमेंट बनाने के लिए जगह बदलना सबसे अच्छा तरीका है. आइए आपको बताते हैं होटल सेक्स के फायदे.

यह भी पढ़ें: पीरियड्स के दौरान बनाना चाहते हैं यौन संबंध? ट्राई करें ये सेक्स पोजीशन

स्ट्रेस कम होता है: होटल रूम में सेक्स करने से स्ट्रेस पूरी तरह से कम हो जाता है. स्ट्रेस में सेक्स करने से इंसान की सेक्स करने की इच्छा कम होती है. इसलिए सेक्स करने के लिए किसी शान्ति पूर्ण जगह का चुनाव करना चाहिए.

बढ़ता है रोमांच: एक ही जगह सेक्स करने से सेक्स लाइफ में बोरियत आ जाती है. इसलिए सेक्स एक्सपर्ट्स कुछ अलग ट्राई करने की सलाह देते हैं. होटल रूम में सेक्स बोरियत को कम कर देगा.

घर के कामों की नहीं रहती टेंशन: घर के स्ट्रेस से दूरी भी होटेल में सेक्स को ज्यादा बेहतर बनाती है. घर पर परिवार के लोगों की मौजूदगी और जिम्मेदारियां सेक्शुअल ऐक्ट के दौरान फीलिंग्स में खलल डालती हैं. खासतौर से महिलाएं इन सब चीजों से ज्यादा प्रभावित होती हैं.

डिस्टर्ब करने का नहीं रहता डर: घर में सेक्स करने के दौरान हमेशा किसी के आने और डिस्टर्ब करने का डर बना रहता है. होटल रूम में डू नॉट डिस्टर्ब का बोर्ड लगाकर आप सेक्स को खुलकर एन्जॉय कर सकते हैं.

रोमांस के बिना सेक्स कोई भी इंजॉय नहीं कर सकता. होटेल में रहने के दौरान कपल अपने आप को पैंपर करते हैं और क्वालिटी टाइम बिताते हैं, जो उनके रोमांस को फिर से जिंदा करता है