पीरियड्स के दौरान सेक्स करने को लोग अच्छा नहीं मानते हैं, बहुत से लोग इस दौरान अपनी पार्टनर से दूर रहते हैं. ज्यादातर लोग यही समझते हैं कि पीरियड के दौरान संबंध बनाना ठीक नहीं होता है. लेकिन असल में यह धारणा बिल्कुल निराधार और गलत है. वैज्ञानिक रूप से ऐसा कोई भी प्रमाण नहीं है कि पीरियड के दौरान संबंध बनाने से स्त्री या पुरुष किसी को भी स्वास्थ्य-संबंधी कोई भी नुकसान होता है. लेकिन ये जरूरी है कि दोनों संबंध आपसी सहमति से बनाएं. इस दौरान सेक्स करने के लिए अगर दोनों पार्टनर तैयार हैं तो कोई प्रॉब्लम नहीं है. कई महिलाओं का स्वभाव पीरियड के दौरान बेहद चिड़चिड़ा हो जाता है. ऐसे में संबंध बनाने से उनका चिड़चिड़ापन कम हो सकता है. पीरियड में संबंध बनाने से ऐंडोरफिंस और ऑक्सिटोसिन शरीर से निष्कासित होते हैं. इसके परिणामस्वरूप दिमाग में प्लेजर सेंटर्स सक्रिय हो जाते हैं और चरम आनंद की अनुभूति होती है. इसके अलावा तनाव से भी छुटकारा मिलता है. इस दौरान ऐसे सेक्स पोजीशन ट्राई करने चाहिए जिससे आपके पार्टनर को दर्द न हो, ज्यादा ब्लीडिंग न हो और सेक्स को एन्जॉय भी कर सके. आइए आपकों बताते हैं कुछ सेक्स पोजीशन के बारे में जिन्हें आप पीरियड्स के दौरान ट्राई कर सकते हैं.
डॉगी स्टाइल: पीरियड्स के दौरान कपल्स डॉगी स्टाइल में भी सेक्स कर सकते हैं. इस सेक्स पोजीशन में अपनी फिमेल पार्टनर के पेट को बेड का सपोर्ट दें, जिसकी वजह से उन्हें पेट में दर्द नहीं होगा और दोनों सेक्स को अच्छी तरह से एन्जॉय कर सकते हैं.
एक दूसरे को देखकर: साइकॉलजिस्ट का कहना है कि एक दूसरे के साइड बाई साइड चेहरा कर सेक्स करना अच्छी पोजीशन है. क्योंकि इस दौरान पार्टनर थर्स्टिंग (Thursting) को आसानी से कंट्रोल कर लेता हैं और ज्यादा ब्लीडिंग भी नहीं होती है. जिसकी वजह से दोनों पार्टनर सेक्स का भरपूर मजा ले सकते हैं.
मिशनरी: ये सबसे फेमस और कॉमन सेक्स पोजीशन में से एक है. इस सेक्स पोजीशन को दुनिया भर में सबसे ज्यादा ट्राई किया जाता है. पीरियड्स के दौरान सेक्स करने के लिए ये पोजीशन सबसे सेफ और अच्छा है.
स्पूनिंग: पीरियड्स के दौरान सेक्स करने के लिए ये सबसे अच्छी सेक्स पोजीशन हैं. इस पोजीशन में पुरुष पार्टनर बहुत ही आसानी से महिला पार्टनर के क्लाईटोरिस रीजन तक पहुंच जाता है और इससे ज्यादा प्लेजर भी मिलता है.
पीरियड के दिनों में महिलाओं की योनी गीली होती है. जिस कारण महिलाओं को उत्तेजित करने के लिए पुरुषों को अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं होती. साथ ही एक शोध में इस बात की पुष्टि भी हुई है कि पीरियड्स के समय महिलाओं को संबंध बनाने की सबसे ज्यादा इच्छा होती है.