Horror Dreams Real Meanings: हॉरर सपनों की क्या है हकीकत? जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र?

सपने में कभी-कभी हम कुछ ऐसा देख लेते हैं, जो हमारी कल्पना से बाहर की होती है. ऐसे सपनों से हमारी नींद टूट जाती है, चेहरा पसीने-पसीने हो जाता है. ये सपने झगड़ा-बवाल, हत्या-आत्महत्या, भूत-प्रेत अथवा मृत परिजनों के हंसते-रोते कुछ भी हो सकते हैं. संभवतया आपने भी ऐसे सपने देखे हों.

सपने देखना (Photo Credits: Pixabay)

सपने में कभी-कभी हम कुछ ऐसा देख लेते हैं, जो हमारी कल्पना से बाहर की होती है. ऐसे सपनों से हमारी नींद टूट जाती है, चेहरा पसीने-पसीने हो जाता है. ये सपने झगड़ा-बवाल, हत्या-आत्महत्या, भूत-प्रेत अथवा मृत परिजनों के हंसते-रोते कुछ भी हो सकते हैं. संभवतया आपने भी ऐसे सपने देखे हों. आखिर क्या संबंध हो सकता है ऐसे सपनों का हमारी जिंदगी से? कहते हैं कि सोते समय हमारे सब कॉन्शियंस माइंड में कुछ ना कुछ चलता रहता है, जिसे सपना कहते हैं. कभी ये हमारे जीवन से जुड़ी घटनाओं से संबद्ध होती है तो कभी ऐसे भी, जिनका हमारे जीवन से दूर तक संबंध नहीं रहता. आइये जानें इन सपनों के संदर्भ में स्वप्न शास्त्र क्या दृष्टिकोण रखता है.

झगड़े-बवाल के सपने!

सीधे-सरल लोग मारपीट और झगड़े झंझटों से दूर रहना पसंद करते हैं. यहां तक कि अगर वे सपने में भी लड़ाई-झगड़ा देख लें तो उनकी नींद उड़ जाती है. लेकिन स्वप्न शास्त्र ऐसे सपने को अशुभ या बुरा नही मानता. उसके अनुसार लडाई- झगड़े के सपने शुभता के प्रतीक होते हैं.

घायल होनेवाले सपने!

सपने में हुए झगड़े में अगर आप खुद को घायल देखते हैं, तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस सपने का आशय यह है कि निकट भविष्य में आपको कहीं से अज्ञात धन के साथ-साथ किसी बड़े सम्मान की भी प्राप्ति हो सकती है.

हत्या के सपने!

अगर आपने सपने में लड़ाई-झगड़े के बीच किसी की हत्या होते हुए देखा है तो स्वप्न शास्त्र की मान्यतानुसार ऐसे सपने आपको आगाह करते हैं कि शीघ्र ही आपके खिलाफ कोई करीबी व्यक्ति कुछ षड़यंत्र रच रहा है, ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.

आत्म-हत्या के सपने!

सपने में अगर आप या कोई किसी वजह से आत्महत्या करता है तो इससे आपकी नींद उड़ सकती है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह शुभ संकेत हो सकता है. विशेषप अगर आत्महत्या करने वाला किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है तो वह शीघ्र ही स्वस्थ हो सकता है.

भूत-प्रेत के सपने दिखना!

कभी-कभी सपने में कुछ लोगों को भूत-प्रेत भी दिखते हैं. ये भी हॉरर सपनों की श्रेणी में आता है. ऐसे सपने के बारे में कहते हैं कि निकट भविष्य में आपको कोई झटका लग सकता है. यह झटका धन-संकट के रूप में भी हो सकता है. यह भी पढ़ें : Lucky Fruits & Foods for New Year 2022: नए साल में इन हरी सब्जियों, फलों और मछली का करें सेवन, इन्हें माना जाता है सुख-समृद्धि और शुभता का प्रतीक

किसी की मृत्यु का सपना देखना!

अगर सपने में आप किसी अपने की मृत्यु होते हुए देखते हैं, तो इसका आशय यह भी हो सकता है कि निकट भविष्य में आपके जीवन से कोई बड़ा संकट टलने अथवा खत्म होने वाला है, उसकी उम्र के बढ़ने की पूरी संभावना है.

सपने में आकाश में खुद को उड़ते हुए देखना!

सपने में काले आकाश में अगर उड़ता हुआ भूत नजर आता है तो इसे शुभ संकेत नहीं माना जा सकता है. स्वप्न शास्त्र की मानें तो यह किसी बड़ी हानि का संकेत हो सकता है, अथवा आपका होते काम में कोई बड़ी बाधा आ सकती है. आपको बुद्धिमानी से काम करना होगा.

सपने में मृत परिजन को खिलखिलाते देखना!

आपके सपने में अगर घर के किसी सदस्य की अचानक मृत्यु हो गई है और वह सपने में आपसे खिलखिलाते हुए बात करता है तो यह आपके लिए शुभ संकेत हो सकता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे सपने का यह अर्थ हो सकता है कि मृत व्यक्ति ने कहीं जन्म ले लिया है और इस जन्म से वह बहुत खुश है. यह आपके लिए खुश होने की बात है.

Share Now

\