Horoscope 2022: इन छः राशि के जातकों पर बरसेगी लक्ष्मी की विशेष कृपा! जानें क्या आप भी हैं इसके भागीदार?

साल 2022 आने वाला है. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की स्थिति संकेत दे रही है कि इस नए वर्ष में कुछ राशि के जातकों को धन के मामले में अच्छे परिणाम दे सकती हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

साल 2022 आने वाला है. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की स्थिति संकेत दे रही है कि इस नए वर्ष में कुछ राशि के जातकों को धन के मामले में अच्छे परिणाम दे सकती हैं. नववर्ष 2022 से सभी की ख्वाहिश है कि उस पर माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसे, ताकि पूरे वर्ष वह सपरिवार सुख, शांति एवं अच्छी सेहत के साथ खुशहाल जीवन जी सके. अब जबकि कोरोना महामारी से ग्रस्त साल 2021 की विदाई हो रही है और 2022 से लोगों को कुछ अच्छा होने की आस बन रही है, ऐसे में देखना जरूरी है कि आगामी नववर्ष में ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की स्थिति क्या संकेत दे रही है? इसी आधार पर पता चल सकेगा कि किस राशि के जातकों को क्या सुफल मिलनेवाला है? यहां हम सुविख्यात ज्योतिष शास्त्रियों की भविष्यवाणियों का सार लेकर आये हैं कि वर्ष 2022 में किन राशि के जातकों पर माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा बरस सकती है. आइये जानें किन-किन खुशनसीबों की जिंदगी इससे प्रभावित हो रही है.

मेष (Aries)

नववर्ष 2022 मेष राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति के शुभ संकेत दे रहा है. भाग्य आपके साथ है. धन से जुड़े फैसले सोच-समझ कर लें तो धन संग्रह कर सकेंगे. कुछ जातकों को पैतृक लाभ भी मिल सकता है. पार्टनरशिप के काम में भारी मुनाफा हो सकता है, बशर्ते आप श्रम को भी तवज्जो दें.

वृषभ (Taurus)

साल 2021 की तुलना में 2022 आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है. थोड़ी सी सक्रियता से आपके आधी-अधूरी योजना को गति मिल सकती है. धन से जुड़ी समस्याएं दूर होगी. माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा आपको लाभान्वित करेगी. लेकिन इसके लिए आपकी कोशिश और आपके परिश्रम की भी आवश्यकता है. कुछ शुभ समाचार भी मिल सकते हैं. शेयर मार्केट में निवेश भी आपको अच्छा प्रतिफल दिला सकती है. यह भी पढ़ें :Parshwanath Jayanti 2021: जानें श्री पार्श्वनाथ ने किन-किन 10 रूपों में जन्म लिया? भगवान पार्श्वनाथ जी के संदर्भ में ऐसे ही कुछ रोचक एवं प्रेरक बातें!

मिथुन (Gemini)

मिथुन राशि के जातकों के लिए भी नया वर्ष शुभता के संकेत दे रहा है. आपकी धन संबंधी समस्याओं का निवारण होगा. वेतन वृद्धि अथवा व्यवसाय में अच्छा मुनाफा हो सकता है. कुछ चुनौतियां आ सकती हैं, जिसका आप अपने दम पर निवारण करने में सक्षम रहेंगे. आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं. अगर आप प्रॉपर्टी के व्यवसाय में हैं तो अच्छा मुनाफा कमाने के अवसर मिल सकते हैं. सेहत पर ध्यान दें.

कन्या (Virgo)

इस वर्ष कन्या राशि के अधिकांश जातकों का भाग्योदय हो सकता है. नौकरी अथवा व्यवसाय में तरक्की तथा नौकरी तलाश रहे लोगों को शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. पिछले साल के आधे-अधूरे लक्ष्यों को पूरा करने के अवसर मिलेंगे. आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी क्योंकि धन लाभ के अच्छे संकेत मिल रहे हैं. धन संग्रह की कोशिश करेंगे तो भविष्य को और बेहतर बना सकते हैं.

वृश्चिक (Scorpio)

इस राशि के जातकों को पूरे वर्ष धन लाभ के योग बन रहे हैं. ऑफिस में बॉस आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे. साल में मंगल के राशि परिवर्तन के अच्छे अवसर बन रहे हैं, और जब-जब मंगल का राशि परिवर्तन होगा, आपको लाभ मिलेगा. वेतन-वृद्धि के भी योग हैं. नौकरी करने वालों को ग्रोथ मिलने की संभावना है. अपने कार्य के प्रति निष्ठा बनाए रखें. सरकारी नौकरी का प्रयास भी सफलता दिला सकता है. सेहत अच्छी रहेगी. अलबत्ता बाहर के खाने से परहेज करें.

मकर (Capricorn)

इस वर्ष मकर राशि के जातकों को नौकरी में तरक्की मिल सकती है, कार्यक्षेत्र या कंपनी बदलना चाहते हैं तो 2022 के पहली या अंतिम तिमाही में कोशिश करें, सफलता मिल सकती है. अपने सहयोगियों एवं सीनियर्स से अच्छे संबंध बना कर रखें. यद्यपि कुछ विरोधी आपके रास्ते में व्यवधान पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं, मगर वे आपके मकसदों को प्रभावित नहीं कर सकेंगे, क्योंकि आपकी भाग्य रेखा भी प्रबल है.

Share Now

\