World AIDS Day 2020 Quotes: इन हिंदी स्लोगन्स को WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram के जरिए शेयर कर HIV/AIDS के प्रति बढ़ाएं जागरूकता
विश्व एड्स दिवस पर सोशल मीडिया के इस दौर में आप विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक कर सकते हैं, इसलिए हम विश्व एड्स दिवस 2020 के कोट्स, प्रेरणादायी स्लोगन्स, एचडी इमेजेस लेकर आए हैं, जिन्हें आप वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिए भेजकर एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ा सकते हैं.
World AIDS Day 2020 Quotes in Hindi: एचआईवी/एड्स (HIV/AIDS) के प्रति जागरूकता (Awareness) फैलाने के लिए दुनिया भर में हर साल 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे यानी विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) मनाया जाता है. साल 1988 के बाद से इस दिवस को हर साल 1 दिसंबर को मनाया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य एड्स (AIDS) जैसी जानलेवा महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इस बीमारी से जिनकी मौत हुई है, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना है. इस दिन दुनिया भर की सरकारें, स्वास्थ्य अधिकारी, गैर सरकारी संगठन और लोग एड्स की रोकथाम और नियंत्रण के प्रति जन जागरूकता फैलाने का प्रयास करते हैं. एड्स का पूरा नाम 'एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम' (Acquired Immune Deficiency Syndrome) है और यह एक तरह का विषाणु है, जिसका नाम एचआईवी यानी ह्यूमन इम्यूनोडेफिसिएंशी वायरस (Human Immunodeficiency Virus) है.
विश्व एड्स दिवस पर सोशल मीडिया के इस दौर में आप विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक कर सकते हैं. ऐसे में हम विश्व एड्स दिवस 2020 के कोट्स (Quotes), प्रेरणादायी स्लोगन्स (Inspirational Slogans), एचडी इमेजेस (HD Images) लेकर आए हैं, जिन्हें आप वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिए भेजकर एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ा सकते हैं.
1- जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा,
वह एक दिन दुनिया भी छोड़ेगा.
विश्व एड्स दिवस
2- सुरक्षा से काम कीजिए,
सुरक्षित जीवन का आनंद लीजिए.
विश्व एड्स दिवस
3- एड्स के बिना एक सुंदर दुनिया के लिए,
आओ मिलकर अपनी आवाज को बुलंद करें.
विश्व एड्स दिवस
4- हर दिन है सुरक्षा का दिन,
सुरक्षा कोई अवकाश नहीं.
आपकी सुरक्षा का मतलब,
आपके पूरे परिवार की सुरक्षा.
विश्व एड्स दिवस
5- एचआईवी-एड्स के खिलाफ,
हमें साथ मिलकर लड़ना है,
इस जानलेवा बीमारी को,
जड़ से उखाड़ फेंकना है.
विश्व एड्स दिवस
विश्व एड्स दिवस, विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ (WHO) द्वारा चिह्नित ग्यारह आधिकारिक वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियानों में से एक है. साल 2017 तक इस लाइलाज बीमारी के कारण दुनिया भर में लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि अनुमानित तौर पर लगभग 36.7 मिलियन लोग एचआईवी के साथ जी रहे हैं. हालांकि एचआईवी और एड्स से बहुत सारे मिथक जुड़े हैं जो इस बीमारी से संक्रमित लोगों की जिंदगी को और भी मुश्किल बना देते हैं. यह दिवस महत्वपूर्ण इसलिए भी है, क्योंकि यह जनता और सरकार को याद दिलाता है कि अभी एचआईवी से जंग जारी है और इस महामारी से बचने के लिए इसके प्रति जागरूक होना बेहद आवश्यक है.