मौसम का बदलता मिजाज कहीं आपको कर न दे बीमार, गर्मी की मार से बचने के लिए बेहद काम आ सकते हैं ये देसी नुस्खे

गर्मियों के दौरान अक्सर लोगों के शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है. इस तपती गर्मी में कई लोगों को लू लग जाती है, कई लोग बुखार की चपेट में आ जाते हैं, तो कई लोगों पेशाब में जलन, दस्त, उल्टियां, बेहोश होना और नाक से खून निकलने जैसी समस्याएं होने लगती हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

सर्दियों के जाते ही गर्मियों का मौसम (Summer) दस्तक दे चुका है और मौसम का बदलता मिजाज अपना रंग भी दिखाने लगा है. हर तरफ गर्मी अपना प्रभाव दिखाने लगी है और लोगों का हाल बेहाल होने लगा है. गर्मियों के दौरान अक्सर लोगों के शरीर में डिहाइड्रेशन (Dehydration)  की समस्या हो जाती है. इस तपती गर्मी में कई लोगों को लू लग जाती है, कई लोग बुखार (Fever) की चपेट में आ जाते हैं, तो कई लोगों को पेशाब में जलन, दस्त, उल्टियां, बेहोश होना और नाक से खून निकलने जैसी समस्याएं होने लगती हैं. ऐसे में अधिकांश लोग मौसम को कोसते हैं और डॉक्टर के चक्कर लगाने लगते हैं.

हालांकि गर्मियों के मौसम (Summer Season) में हमसे भी जाने अंजान में कई गलतियां हो जाती हैं या फिर हमारी जरा सी लापरवाही भी हमें बीमार कर सकती है. गर्मियों के मौसम में आप स्वस्थ रहें और मौसम की मार से खुद को बचा सकें, इसके लिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ देसी नुस्खे.

1- नाक से खून आने पर

2- अगर लग जाए लू

3- गर्मियों में जब पड़ जाएं बीमार

4- कमजोरी व थकान होने पर

5- दस्त और उल्टी होने पर

गर्मियों में कई लोगों को दस्त लग जाती है और उल्टी की समस्या होने लगती है. ऐसे में आंवले को उबालकर इसे मैश कर लेना चाहिए. फिर इसके बीजों को अलग कर लें और आंवले में शक्कर या शहद मिला लें. इस मिश्रण में से 5 ग्राम हर रोज 4-5 बार लें. इससे दस्त और उल्टी में तेजी से फायदा होगा.

6- पेट की जलन को ऐसे करें दूर

7- हाथ- पैर में जलन हो तो 

गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने और बीमारियों से बचने के लिए कुछ पारंपरिक पेय आपके बेहद काम आ सकते हैं. जैसे- कच्चे आम का पन्हा यानी रस लू और गर्मियों की मार से बचने का एक कारगर नुस्खा है. पके बेल के फल का लगभग 250 ग्राम गूदा लेकर 500 मिली पानी में मिलाकर अच्छी तरह से मसल लें. इसमें 2 चम्मच नींबू का रस और स्वादानुसार शक्कर और नमक मिलाकर इसका सेवन करें.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Share Now

\