शारीरिक कमजोरी को दूर कर शरीर को एनर्जी देती हैं ये 5 चीजें, रोजाना करें इनका सेवन
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Image)

आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में अधिकांश लोगों की जीवनशैली (Lifestyle) अनियमित होती जा रही है, जिसके चलते लोगों में लाइफस्टाइल से जुड़ी कई बीमारियों (disease) का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है. यही वजह है कि ज्यादातर लोग मोटापे (obesity), डायबिटीज (Diabetes)और शारीरिक कमजोरी (Physical weakness) जैसी कई समस्याओं का शिकार समय से पहले ही होने लगे हैं. खानपान में गड़बड़ी और खराब लाइफस्टाइल के चलते लोग कम मेहनत करने के बावजूद अत्यधिक थकान महसूस करने लगे हैं. शरीर में एनर्जी की कमी या शारीरिक कमजोरी का नकारात्मक असर लोगों की सेक्स लाइफ (Sex Life) पर भी पड़ रहा है, जिसके चलते वो अपनी सेक्स लाइफ का आनंद भी ठीक से नहीं ले पाते हैं.

हालांकि हमारे किचन में ही कई ऐसी चीजें मौजूद हैं और आयुर्वेद में कई ऐसी चीजों का जिक्र किया गया है जिनके नियमित सेवन से शरीर की कमजोरी को आसानी से दूर किया जा सकता है. चलिए जानते हैं ऐसी ही पांच चीजें, जो शारीरिक कमजोरी को दूर करके शरीर को ऊर्जा प्रदान करती हैं.

1- घी

अगर आप आए दिन थकान और शारीरिक कमजोरी से परेशान रहते हैं तो एक चम्मच देसी घी आपकी इस समस्या का समाधान कर सकता है. शारीरिक कमजोरी महसूस होने पर एक गिलास गुनगुने दूध में गाय का एक चम्मच देसी घी मिलाकर पीने से थकान और कमजोरी से राहत मिलती है. इसके अलावा रात में खाना खाने के बाद घी और शहद को मिलाकर खाएं. इससे शरीर की ताकत और वीर्य बढ़ता है. यह भी पढ़ें: शारीरिक कमजोरी दूर करता है एक चम्मच देसी घी, जानें इसके सेहतमंद फायदे 

2- नींबू

नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. शरीर में लंबे समय तक ऊर्जा को बनाए रखने और शक्ति का संचार बनाए रखने में नींबू बेहद मददगार साबित होता है. अगर आप अपनी शारीरिक कमजोरी को दूर करना चाहते हैं तो नियमित तौर पर नींबू का सेवन करें. इससे शारीरिक कमजोरी दूर होगी और शरीर को एनर्जी मिलेगी. बेहतर परिणाम के लिए नींबू के रस को नमक या चीनी के साथ मिलाकर हल्के गुनगुने पानी के साथ पीएं.

3- केला

अगर आप थोड़े से काम में ही अत्यधिक थकान महसूस करते हैं तो आपको केले का सेवन करना चाहिए. दरअसल, केला शरीर को तंदरुस्त और एनर्जी से भरपूर बनाए रखने में मदद करता है. शाम के खाने के बाद दो केले खाने से पुरुषों की यौन दुर्लबलता खत्म होती है और शरीर को ऊर्जा मिलती है, लेकिन केले का सेवन सुबह खाली पेट करने से बचें, अन्यथा इसका सेहत पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है.

4- आंवला

विटामिन सी से भरपूर आंवला शारीरिक ताकत के लिए एक कारगर उपाय है. शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए इसका नियमित सेवन फायदेमंद होता है. इसके लिए 10 ग्राम हरे और कच्चे आंवले को शहद के साथ मिलाकर खाएं. इससे शारीरिक दुर्बलता दूर होती है और शरीर को ऊर्जा मिलती है. यह भी पढ़ें: सेक्स पावर बढ़ाने के साथ-साथ कई बीमारियों में कमाल का असर दिखाता है खजूर, जानें इसके हेल्थ बेनिफिट्स

5- खजूर

अगर आपकी सेक्सुअल लाइफ नीरस और आपके भीतर कामोत्तेजना की कमी है तो रात में बिस्तर पर जाने से पहले खजूर वाला दूध पीना न भूलें. कई शोधों में इस बात खुलासा हुआ है कि खजूर शारीरिक कमजोरी को दूर करके सेक्स पावर को बढ़ाने में मदद करता है. इतना ही नहीं इसमें मौजूद Estradiol और Flavonoid स्पर्म काउंट बढ़ाने में मदद करते हैं.