पेरिस: चिकित्सीय इतिहास में पहली बार एक मृत अंगदाता से प्राप्त गर्भाशय का प्रतिरोपण (Transplant) किये जाने के बाद एक महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. यह गर्भाशय (Uterus) की समस्या की वजह से बच्चे को जन्म देने में अक्षम महिलाओं के लिये नयी उम्मीद बनकर आया है. ‘लांसेट’ (Lancet) जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार यह सफल ऑपरेशन सितंबर 2016 में ब्राजील (Brazil) के साओ पाउलो (Sao Paulo) में किया गया. यह दर्शाता है कि प्रतिरोपण व्यावहारिक हैं और गर्भाशय की समस्या की वजह से बच्चे को जन्म देने में अक्षम हजारों महिलाओं की मदद कर सकता है.
मेडिकल जर्नल (Medical Journal) ने बताया कि बच्ची का जन्म दिसंबर 2017 में हुआ. हाल तक गर्भाशय की समस्या की शिकार महिलाओं के लिये बच्चों को गोद लेना (Adopt) या सरोगेट (Surrogate) मां की सेवाएं लेना ही विकल्प था. जीवित दाता (Donor) से प्राप्त गर्भाशय के जरिये बच्चे का सफलतापूर्वक जन्म कराने की पहली घटना 2014 में स्वीडन (Sweden) में हुई थी. इसके बाद से 10 और बच्चों का इस तरह से जन्म कराया गया है. हालांकि, संभावित जीवित दाताओं की तुलना में प्रतिरोपण की चाह रखने वाली महिलाओं की संख्या अधिक है. इसलिये चिकित्सक यह पता लगाना चाहते थे कि क्या किसी मृत महिला के गर्भाशय का इस्तेमाल करके इस प्रक्रिया को अंजाम दिया जा सकता है.
बुधवार को इस सफलता की जानकारी दिये जाने से पहले अमेरिका (America), चेक गणराज्य (Czech Republic) और तुर्की (Turkey) में 10 प्रयास किये गए. बांझपन (Infertility) से 10 से 15 फीसदी दंपती प्रभावित होते हैं. इसमें से 500 महिलाओं में एक महिला गर्भाशय की समस्या से पीड़ित रहती है. साओ पाउलो विश्वविद्यालय के अस्पताल में पढ़ाने वाले चिकित्सक डानी एजेनबर्ग ने कहा, ‘‘हमारे नतीजे गर्भाशय की समस्या की वजह से संतान पैदा कर पाने में अक्षम महिलाओं के लिये नये विकल्प का सबूत प्रदान करते हैं.’’ उन्होंने इस प्रक्रिया को ‘चिकित्सीय इतिहास में मील का पत्थर’ बताया.
यह भी पढ़ें: शारीरिक कमजोरी व आयरन की कमी को दूर करता है एक मुट्ठी चना और गुड़, जानें इसके हेल्थ बेनिफिट्स
32 वर्षीय महिला दुर्लभ सिंड्रोम की वजह से बिना गर्भाशय के पैदा हुई थी. प्रतिरोपण के चार महीने पहले उसमें इन-विट्रो निषेचन (In-Vitro Fertilization) किया गया जिससे आठ निषेचित अंडे प्राप्त हुए. इन्हें फ्रीज करके संरक्षित रखा गया. गर्भाशय दान करने वाली महिला 45 साल की थी. उसकी मस्तिष्काघात (Stoke) की वजह से मृत्यु हुई थी. उसका गर्भाशय ऑपरेशन के जरिये निकाला गया और दूसरी महिला में प्रतिरोपण किया गया. यह ऑपरेशन 10 घंटे से अधिक समय तक चला. ऑपरेशन करने वाले दल ने दाता के गर्भाशय को जिस महिला में उसका प्रतिरोपण किया गया उसकी धमनी (Artery), शिराओं ( Veins), अस्थिरज्जु और वेजाइनल कैनाल (Vaginal Canal) से जोड़ा गया.
महिला का शरीर नये अंग को अस्वीकार नहीं कर दे इसके लिये उसे पांच अलग-अलग तरह की दवाएं दी गईं. पांच महीने बाद गर्भाशय ने अस्वीकार किये जाने का संकेत नहीं दिया. इस दौरान महिला का अल्ट्रासाउन्ड (Ultrasound) सामान्य रहा और महिला को नियमित रूप से माहवारी आती रही. सात महीने के बाद निषेचित अंडों का प्रतिरोपण किया गया. दस दिन बाद चिकित्सकों ने खुशखबरी दी कि महिला गर्भवती है. गुर्दे (Kidneys) में मामूली संक्रमण के अलावा 32 सप्ताह की गर्भावस्था के दौरान सबकुछ सामान्य रहा.
करीब 36 सप्ताह के बाद ऑपरेशन के जरिये महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. जन्म के समय बच्ची का वजन ढाई किलोग्राम था. गुर्दे में संक्रमण का एंटीबायोटिक (Antibiotic) के जरिये इलाज किया गया. तीन दिन बाद मां और बच्ची को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फर्टिलिटी सोसाइटीज (International Federation OF Fertility Societies) के अध्यक्ष रिचर्ड केनेडी (Chairman Richard Kennedy) ने इस घोषणा का स्वागत किया लेकिन इसको लेकर आगाह भी किया. उन्होंने कहा, ‘‘गर्भाशय का प्रतिरोपण नयी तकनीक है और इसे प्रयोगात्मक रूप में लिया जाना चाहिये’’