गाय का दूध बेहतर स्वास्थ्य के लिए घर-घर में इस्तेमाल किया जाता है. गाय के दूध के साथ-साथ गौमूत्र को भी उतना ही कारगर माना जाता है, बल्कि यूं कहे कि गाय के दूध से ज्यादा फायदे गौमूत्र (Cow Urine) के हैं. एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार गौमूत्र से दिल से जुड़ी बीमारियों के साथ-साथ डाईबिटिज (Diabetes)में भी फायदा होता है. गौमूत्र शरीर में मौजूद वायरस का नाश कर हमारे शरीर को निरोग बनाता है. इसमें मौजूद खनिज तत्व खासकर ताम्र काफी लाभदायक होता है.
एक नई रिसर्च के अनुसार गौमूत्र मानव स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है, इससे छोटी से छोटी बीमारी के साथ-साथ बड़ी बीमारियों जैसे दिल की बीमारियां डाईबिटिज आदि में भी फायदा मिलता है. इस रिसर्च के लिए कुछ चूहों पर गौमूत्र का विशेष परिक्षण किया गया, जिससे रिसर्च टीम इस निष्कर्ष पर पहुंची.
बता दें कि आयुर्वेद पहले से ही गौमूत्र को कारगार बताता आया है, साथ ही कई आयुर्वेदिक दवा के तौर पर भी इसका इस्तेमाल होता आया है. आयुर्वेद के अनुसार, गौमूत्र विष नाशक, जीवाणु नाशक और जल्द ही पचने वाला होता है. इसमें नाइट्रोजन, कॉपर, फॉस्फेट, यूरिक एसिड, पोटैशियम, यूरिक एसिड, क्लोराइड और सोडियम पाया जाता है.
यह हैं गौमूत्र के फायदे
गौमूत्र दर्दनिवारक, पेट के रोग, स्किन प्रॉब्लम , श्वास रोग (दमा), आंतों से जुड़ी बीमारियां, पीलिया, आंखों से संबंधित बीमारियां, अतिसार (दस्त) आदि के उपचार के लिये प्रयोग किया जाता है. दिमागी टेंशन की वजह से नर्वस सिस्टम पर बुरा असर पड़ता है. लेकिन गौमूत्र पीने से दिमाग और दिल दोनों को ही ताकत मिलती है और उन्हें किसी भी किस्म की कोई बीमारी नहीं होती है. शरीर में पाए जाने वाले विभिन्न विषैले पदार्थों को बाहर निकालने के लिए गौमूत्र पीना बहुत लाभदायक है. शारीरिक कमजोरी और मोटापा दूर करने के लिए भी गौमूत्र का सेवन लाभकारी होता है.