कोरोना वायरस : चीन में 27 और लोगों की मौतें, जनवरी के बाद से एक दिन में सबसे कम मौतें
कोरोनावायरस (Photo Credits- IANS )

बीजिंग: चीन में जनवरी के बाद से रविवार को कोरोना वायरस के सबसे कम नये मामले सामने आए. ये सभी नए 44 मामले वुहान में सामने आए जो कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, वायरस से 27 और लोगों की मौतें हुई हैं तथा एक महीने से अधिक समय में यह एक दिन में मौतों की सबसे कम संख्या है. इसके साथ ही देशभर में इस विषाणु से मरने वाले लोगों की संख्या 3,097 पर पहुंच गई है.

हुबेई प्रांत के बाहर विदेशियों के संक्रमित होने के तीन मामले सामने आए हैं. हुबेई में कई हफ्तों से संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है और प्रांत के कई शहरों में हाल के दिनों में एक भी नया मामला दर्ज नहीं किया गया. सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि चीन इस प्रांत में जनवरी से लगाई गई पाबंदियों को जल्द ही हटा सकता है.

यह भी पढ़ें: चीन में कोरोना वायरस के संदिग्धों को जिस होटल में रखा गया था उसकी इमारत गिरी, 70 लोग मलबे में दबे

बीजिंग के स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि राजधानी में रविवार को इटली और स्पेन से आने वाले दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

एएफपी