विश्व भर में तेजी से फैल रहा है यह खतरनाक फंगस, 90 दिन में हो जाती है मरीज की मौत, इलाज करने वाले डॉक्टर भी हुए हैरान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

दुनिया भर में तेजी से एक खतरनाक और रहस्यमय फंगस (Fungus) फैल रहा है, जो मेडिकल साइंस (Medical Science) के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. इस फंगस का नाम कैंडिडा ऑरिस (Candida Auris Fungus)  बताया जा रहा है. न्यूयॉर्क टाइम्स (New York Times) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैंडिडा ऑरिस फंगस तेजी से दुनिया में पैर पसार रहा है. फिलहाल इस फंगस का मेडिकल साइंस में कोई तोड़ नहीं है और कहा जा रहा है कि इससे संक्रमित होने वाले मरीज की 90 दिन में मौत हो जाती है. इस रहस्यमयी फंगस के चलते मरीजों का इलाज करने से डॉक्टर भी घबरा रहे हैं. दरअसल, यह फंगस सीधे ब्लडस्ट्रीम में पहुंचकर शरीर में खतरनाक इंफेक्शन (Infection) पैदा करता है.

इस फंगस से प्रभावित करीब आधे से ज्यादा मरीजों पर न तो किसी दवा का असर होता है और न ही उनकी जान बचाई जा सकती है. आलम तो यह है कि इससे पीड़ित व्यक्ति की मौत संक्रमण के महज 90 दिनों में ही हो जाती है. दुनिया के कई देशों के साथ-साथ इस जानलेवा फंगस ने भारत में भी दस्तक दे दी है. यह भी पढ़ें: रोजमर्रा की ये 10 चीजें आपको कर सकती हैं बीमार, टॉयलेट सीट से भी ज्यादा हैं घातक 

डॉक्टरों में भी डर का माहौल

कैंडिडा ऑरिस से संक्रमित मरीजों का इलाज करने से खुद डॉक्टर भी घबराने लगे हैं. दरअसल, डॉक्टरों को अपनी सुरक्षा का डर सताने लगा है. बताया जा रहा है कि इससे पीड़ित व्यक्ति की भले ही मौत हो जाए, लेकिन उसके साथ ये फंगस नहीं मरते, बल्कि और भी ताकतवर हो जाते हैं. मरीज की मौत के बाद ये फंगस दूसरों के शरीर में आसानी से प्रवेश कर सकते हैं और उन्हें अपना शिकार बना सकते हैं.

किन्हें है इसका ज्यादा खतरा?

जानकारी के अनुसार, इस फंगस ने भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रिका में तेजी से पैर फैलाने शुरू कर दिए है. बता दें कि हाल ही में कैंडिडा ऑरिस न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और इलिनॉय में पहुंचा था. इस फंगस को आज के समय में इंसानों के लिए सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कैंडिडा ऑरिस नाम का यह फंगस कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को अपना शिकार सबसे पहले बनाता है.

कैंडिडा ऑरिस फंगस से लक्षण

जिन लोगों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है उन्हें इस फंगस से संक्रमित होने का खतरा आम लोगों की तुलना में ज्यादा हो सकता है. अगर यह फंगस किसी को अपनी चपेट में ले ले तो मरीज में बुखार, दर्द और कमजोरी जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं, लेकिन ये साधारण से लक्षण भी मरीज के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं. यह भी पढ़ें: बॉडी के इन 5 संवेदनशील अंगों को न छुएं बार-बार, वरना हो सकते हैं इंफेक्शन के शिकार

फंगस पर रहस्य है बरकरार

कैंडिडा ऑरिस फंगस आसानी से किसी भी जगह पर फैल सकता है. हालांकि यह कहां से आया है और इसको लेकर रहस्य बरकरार है. यह इतना खतरनाक है कि इस पर एंटीफंगल मेडिकेशन भी बेअसर साबित हो रहे हैं. खासकर, यह फंगस उन इंफेक्शन्स के लिए नया उदाहरण बन गया है, जो दवा प्रतिरोधी हैं. बता दें कि बैक्टीरिया की तरह अब यह फंगस भी आधुनिक दवाइओं के प्रति डिफेंस विकसित कर रहा है.

फिलहाल इस चुनौती से निपटने के लिए और इसके सफल इलाज को लेकर रिसर्च की जा रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इसका कोई न कोई तोड़ मिल जाएगा.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.