COVID-19 Vaccine: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान दुनिया भर में जोरों पर चलाया जा रहा है. भारत में 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के नागरिकों के लिए 28 अप्रैल 2021 से तीसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरु करने की तैयारी है. हालांकि कोविड-19 मामलों (COVID-19 Cases) में बढ़ोत्तरी के कारण वैक्सीन की आपूर्ति में कमी आई है. वर्तमान में कोरोना संकट के बीच वॉट्सऐप फॉरवर्ड, मैसेज और सोशल मीडिया पोस्ट के साथ असत्यापित या झूठे दावों ने स्थिति को ज्यादा तनावपूर्ण कर दिया है. इस बीच एक वॉट्सऐप फॉरवर्ड मैसेज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें सभी महिलाओं के लिए रिमांइडर देते हुए कहा गया है कि उन्हें मासिक धर्म के पांच दिन पहले और बाद में वैक्सीन नहीं लेना चाहिए. इस मैसेज के कारण पीरियड्स (Periods) के आसपास कोविड-19 वैक्सीन लगाने को लेकर महिलाओं की चिंताएं बढ़ गई हैं. चलिए जानते हैं मासिक धर्म और कोरोना वायरस टीकाकरण पर डॉक्टर क्या कहते हैं?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने से पहले वॉट्सऐप मैसेंजर पर वायरल होने वाले इस पोस्ट में सभी महिलाओं के लिए एक रिमांडर दिया गया है. इस मैसेज में बताया गया है कि वैक्सीनेशन पहली मई से 18 साल से ऊपर के लिए शुरू हो रहा है. लड़कियों के लिए पीरियड्स चेक करना और टीकाकरण करना बहुत महत्वपूर्ण है. अपने पीरियड्स के 5 दिन पहले और 5 दिन बाद तक वैक्सीन न लें, क्योंकि पीरियड्स के दौरान इम्यूनिटी बहुत कम होती है. वायरल पोस्ट में आगे दावा किया गया है कि वैक्सीन की खुराक पहले इम्यूनिटी को कमजोर करती है बाद में उसका निर्माण करती है, इसलिए पीरियड्स के दौरान वैक्सीन लेना वायरस अटैक के जोखिम को बढ़ाता है. यह भी पढ़ें: COVID-19: ब्लड में कैसे बढ़ाएं ऑक्सीजन लेवल? रक्त में क्या होती है इसकी भूमिका, जानें स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय
देखें वायरल पोस्ट
Sir is this message true? I received from whatsapp forward pic.twitter.com/X29GqwCfxS
— arpit biswal (@biswal_arpit) April 23, 2021
क्या मुझे पीरियड्स के दौरान टीका लगवाना चाहिए?
कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा गया है कि कुछ महिलाओं में टीके की पहली और दूसरी खुराक मिलने के बाद मासिक धर्म में कुछ बदलाव देखे गए हैं, जिसे टीकाकरण से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ विशेषज्ञ यह भी गलत सूचना देने की कोशिश कर रहे हैं कि कोविड-19 वैक्सीन मासिक धर्म के चक्र को कैसे प्रभावित कर सकते हैं? गलतफहमी महिलाओं के बीच टीके को लेकर और अधिक संकोच पैदा कर सकती है.
डॉक्टर की सलाह
These rumours are engineered to prevent women from having early vaccine access and to foster vaccine hesitancy.
Don’t fall for it.
TAKE THE VACCINE.
— Dr. Munjaal V. Kapadia (@ScissorTongue) April 24, 2021
कोविड-19 टीकाकरण और मासिक धर्म
येल स्कूल ऑफ मेडिसिन (Yale School of Medicine) में एलिस लू-कुलिगन और डॉ. रैंडी हटर एपस्टीन (Alice Lu-Culligan and Dr. Randi Hutter Epstein) ने न्यूयॉर्क टाइम्स में लिखा- अब तक मासिक धर्म में बदलाव के लिए वैक्सीन से संबंध वाला कोई डेटा उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि भले ही कनेक्शन हो, लेकिन यह एक असामान्य अवधि अलार्म का कारण नहीं है. प्रसूती-स्त्री रोग विशेषज्ञ और दर्द निवारक चिकित्सक डॉ. जेन गुन्टर ने एक व्याख्यात्मक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि कोविड-19 संक्रमण से आपके मासिक धर्म के साथ खिलवाड़ होने की काफी संभावना है, लेकिन सुरक्षित रहना सबसे अच्छा तरीका है और मासिक धर्म के साथ अपने संपूर्ण स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए आपको वैक्सीन लगवाना चाहिए. यह भी पढ़ें: COVID-19: कैसे करें अपनी इम्यूनिटी की जांच? इन लक्षणों से जानें कि आपका इम्यून सिस्टम मजबूत है या कमजोर!
गौरतलब है कि इस पर डॉक्टरों, मेडिकल एक्सपर्ट्स, सरकार और अन्य आधिकारिक अधिकारियों द्वारा कोई प्रतिबंध नहीं है. ऐसी संभावना है कि मासिक धर्म की अनियमितता हो सकती है, लेकिन डॉ. गुंटर ने कहा कि यह एक संकेत है कि इम्यून सिस्टम को सक्रिया किया जा रहा है, इसलिए महिलाएं आगे बढ़ें और कोरोना वैक्सीन लगवाएं.