Brain-Eating Amoeba Kills US Boy: नेवादा में Naegleria Fowleri Infection के चलते हुई दो साल के बच्चे की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Representative Image; Photo Credit: Pixabay)

Brain-Eating Amoeba Kills US Boy: अमेरिका (America) के नेवादा (Nevada) में 19 जुलाई को दो साल के बच्चे की नेगलेरिया फाउलेरी संक्रमण (Naegleria Fowleri Infection) के चलते मौत हो गई. नेगलेरिया फाउलेरी संक्रमण को दिमाग खाने वाला अमीबा (Brain-Eating Amoeba) भी कहा जाता है. न्यूयॉर्क पोस्ट के एक लेख के अनुसार, वुडरो बंडी (Woodrow Bundy) के परिवार का मानना ​​है कि संक्रमण ने ऐश स्प्रिंग्स (Ash Springs) में पानी में खेलते समय बच्चे को अपना शिकार बना लिया. बताया जा रहा है कि मध्यरात्रि में 2.56 बजे वुडरो टर्नर बंडी की मौत हो गई, जो करीब सात दिनों तक इस बीमारी से जंग लड़ता रहा और आखिर में वो जिंदगी की जंग हार गया.

अपने बच्चे की मौत के बाद उसकी मां मिस ब्रियाना ने फेसबुक पर दुखद समाचार पोस्ट किया. महिला ने पोस्ट में लिखा कि वह मेरा हीरो है और मुझे धरती पर सबसे अच्छा बेटा देने के लिए मैं हमेशा भगवान का आभारी रहूंगी. उन्होंने आगे कहा, मैं यह जानकर भी आभारी महसूस करती हूं कि मेरा वह बेटा स्वर्ग में होगा. यह भी पढ़ें: Tick Virus: क्या है टिक वायरस? जाने इंग्लैंड में फैल रहे इस संक्रमण के लक्षण, कारण, इलाज और बचाव के उपाय

रिपोर्टों के अनुसार, लड़के के माता-पिता को पहली बार एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है जब पिछले हफ्ते उनके बच्चे में फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देने लगे. जिस अस्पताल में बच्चे को उसकी मां ब्रियाना लेकर आई थी, वहां के चिकित्सा कर्मियों को शुरुआत में लगा कि उसे मेनिनजाइटिस (Meningitis) है. बाद में डॉक्टरों ने पाया कि वो उसके मस्तिष्क को खाने वाला घातक अमीबा था, जिसने इस साल की शुरुआत में चिंता पैदा कर दी थी. फरवरी 2023 में  इस अमीबा ने अमेरिका में 50 साल के एक व्यक्ति की जान भी ले ली.

ब्रिआना ने आगे दावा किया कि घटना से दो दिन पहले, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने उसके बच्चे को कोई भी इलाज देने से इनकार कर दिया था, क्योंकि वह 'किसी भी जीवित बचे व्यक्ति के बिंदु से आगे' था.