Happy Rose Day 2020 Greetings in English: फरवरी महीने की शुरुआत हो चुकी है, जिसे प्यार के महीने के नाम से भी जाना जाता है. जल्द ही लव वीक की भी शुरुआत होनेवाली है और लव वीक का पहला दिन रोज़ डे (Rose Day 2020) होता है. ऐसे में लोग पीछे कैसे रह सकते हैं. रोज डे हर साल की तरह 7 फरवरी को मनाया जाएगा. रोज़ डे से ही लव वीक की शुरुआत होती है. सात दिन के वेलेंटाइन वीक में लोग अपने प्रियजनों, पार्टनर और क्रश को गुलाब देकर इस दिन को मनाते हैं. लोग रोज डे पर विशेज और ग्रीटिंग्स WhatsApp, Facebook,और दूसरे सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से भेजकर शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप रोज डे पर अपने पार्टनर, दोस्त और क्रश को विश करने के लिए मैसेज की तलाश में हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि वो सारे मैसेजेस हम आपके लिए ले आए हैं. यह भी पढ़ें: Propose Day 2020 Gift Ideas: प्रपोज डे पर खूबसूरत तोहफा देकर पार्टनर से कहें दिल की बात, इन बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज की मदद से उन्हें करें इंप्रेस
आप लोग ये नए रोज डे 2020 विशेज और ग्रीटिंग्स Whatsapp messages, Facebook statuses, Instagram posts, Hike messages, Snapchat stories के जरिए भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं. इस दिन अपने लवी डवी को ये प्यारे मैसेजेस भेजकर आप उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं. इसके अलावा आप रोज़ डे 2020 विशेज और ग्रीटिंग्स text messages, picture messages, SMSes, GIFs, और videos के जरिए भी भेज सकते हैं और ये आजकल ट्रेंड में भी है.
Happy Rose Day 2020 Greetings:
"Red or Yellow, White or Pink; Baby, You Are My Everything. All the Roses to You Because I Find Everything in You. Happy Rose Day!"
"My Heart Beats for Only One Girl in This World and That Is You. Happy Rose Day."
"Presenting You Red Roses That Whisper About the Passion I Feel for You. Hope These Beautiful Roses Convey What I Feel for You. Happy Rose Day!"
"Presenting You a Bouquet of Roses Which Symbolise Our Eternal Love, My Darling. Happy Rose Day!"
"You Give Me the Kind of The softness I Need in My Hard Struggles, Baby You Give Me the Best Cuddles. A Rose for Bringing the Best in Me. Happy Rose Day!"
रोज़ डे वेलेंटाइन सप्ताह का पहला दिन है. यह इन 7 दिनों में सबसे डरावने और सबसे रोमांचक दिन में से एक है. यह उन लोगों के लिए एक मेक या ब्रेक की स्थिति हो सकती है जो अपने क्रश को इस दिन रोज देकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की कोशिश करते हैं और गुलाब, या गुलाब का गुलदस्ता देकर अपने प्यार का इजहार करने से बेहतर और क्या तरीका हो सकता है. इस खास दिन पर लोग आमतौर पर लाल, पीले और गुलाबी रंग के गुलाब गिफ्ट करते हैं.