Happy Narak Chaturdashi Wishes 2019: नरक चतुर्दशी पर इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Greetings, GIF, Wallpapers और SMS के जरिए अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं

नरक चतुर्दशी (Naraka Chaturdashi 2019) को छोटी दिवाली (Chhoti Diwali 2019), रूप चौदस (Roop Chaudas) और काली चौदस (Kali Chaudas) के नाम से भी जाना जाता है, ये त्योहार पांच दिवसीय दिवाली त्योहार के दूसरे दिन आती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, प्रागज्योतिषपुर का शासक नरकासुर गोपियों का अपहरण कर उनके साथ दुर्व्यवहार करता था.

नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं, ( फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

Naraka Chaturdashi Hindi Wishes:  नरक चतुर्दशी (Naraka Chaturdashi 2019) को छोटी दिवाली (Chhoti Diwali 2019), रूप चौदस (Roop Chaudas) और काली चौदस (Kali Chaudas) के नाम से भी जाना जाता है, ये त्योहार पांच दिवसीय दिवाली त्योहार के दूसरे दिन आती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, प्रागज्योतिषपुर का शासक नरकासुर गोपियों का अपहरण कर उनके साथ दुर्व्यवहार करता था. नरक चतुर्दशी के दिन भगवान कृष्ण, देवी सत्यभामा और देवी काली ने राक्षस नरकासुर का वध किया था. जिसके बाद से इस इस दिन असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाने लगा. इस दिन लोग सूर्योदय से पहले उठते हैं और तिल के तेल, चंदन पाउडर, हल्दी पाउडर और अन्य जड़ी बूटियों से बने उबटन लगाकर पवित्र स्नान करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इन सब चीजों से शरीर की ऊपर और आतंरिक गंदगी यानी बुरे भावों का नाश हो जाता है और दरिद्रता दूर होती है.

नरक चतुर्दशी के दिन रात में खाने खाने के. बाद सोते वक्त पुराने दिए जलाए जाते हैं ताकि साल भर घर में जो भी दरिद्रता हो वो दूर भाग जाए, नरक चतुर्थी को छोटी दिवाली भी कहा जाता है क्योंकि ये बड़ी दिवाली यानी लक्ष्मी पूजा से एक दिन पहले पड़ती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार नरक चतुर्दशी आश्विन के विक्रम संवत हिंदू कैलेंडर महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी (14 वें दिन) को पड़ती आता है. इस बार नरक चतुर्दशी 26 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस शुभ अवसर पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ढेर सारी बधाइयां देते हैं और उनके खुशहाल जीवन की कामना करते हैं. अगर आप भी इस नरक चतुर्दशी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देने चाहते हैं तो नीचे दिए गए मैसेज भेजकर दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Diwali 2019: दिवाली पर पटाखे जलाते समय अपनी सुरक्षा का रखें खास ख्याल, बरतें ये सावधानियां

नरक चतुर्दशी का त्योहार

दीयों की जगमगाहट बेशुमार

फैलाओ हर ओर प्यार ही प्यार

नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं

नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

दीयों के संग, खुशियों के रंग

हो जाए मलंग, लेके नई उमंग

नरक चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं

नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

नरक चतुर्दशी के शुभ अवसर पर

आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो

खुशियां आप के कदम चूमे,

नरक चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं

नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

आपको और आपके परिवार को तहे दिल से

नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं

नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं, ( फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

नरकासुर का कर संहार

भगवान श्री कृष्ण ने किया पाप का सर्वनाश

नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं

नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं, ( फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

आशा करते हैं कि ऊपर दिए गए मैसेजेस आपको आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजने के काम जरुर आए होंगे.

Share Now

\