Guru Tegh Bahadur Martyrdom Day 2025: ‘डर कहीं और नहीं, आपके दिमाग में होता है.’ ऐसे प्रेरक कोट्स अपनों को भेजकर गुरु तेग बहादुर सिंह की शिक्षा को याद करें!
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया जाएगा. भारतीय इतिहास में वे ‘हिंद दी चादर’ (भारत की ढाल) के नाम से भी जाने जाते हैं, क्योंकि सिख धर्म ही नहीं, बल्कि सर्वधर्म की स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया था. इस वर्ष सिख धर्म के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर सिंह की 350वीं शहीदी दिवस है.
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया जाएगा. भारतीय इतिहास में वे ‘हिंद दी चादर’ (भारत की ढाल) के नाम से भी जाने जाते हैं, क्योंकि सिख धर्म ही नहीं, बल्कि सर्वधर्म की स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया था. इस वर्ष सिख धर्म के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर सिंह की 350वीं शहीदी दिवस है. गौरतलब है कि साल 1675 में शहादत मिली थी. गुरु जी ने धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. इस दिन को सिख समुदाय श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाता है. शहीदी दिवस के अवसर पर विभिन्न गुरुद्वारों में विशेष पूजा-अनुष्ठान, शबद, कीर्तन औऱ प्रवचन आदि होते हैं. इस दिन सिख समुदाय के लोग अपने गुरु के शहादत को याद करते हैं, और उनके प्रतिपादित सिद्धांतों एवं शिक्षाओं को याद करते हुए अपने जीवन में उनका पालन करने का संकल्प लेते हैं. इस पवित्र दिवस पर आइये गुरु तेग बहादुर के कोट्स को अपने मित्र-परिजनों को शेयर करें.
श्री गुरु तेग बहादुर सिंह के प्रेरक कोट्स
* ‘गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं, यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो.’
* ‘हर एक जीवित प्राणी के प्रति दया रखो, घृणा से विनाश होता है.’
* ‘एक सज्जन व्यक्ति वह है, जो अनजाने में किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं.’
* ‘गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती है, यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो.’
* ‘हार और जीत यह आपकी सोच पर ही निर्भर है, मान लो तो हार है, ठान लो तो जीत है.’
* ‘डर कहीं और नहीं, बस आपके दिमाग में होता है.’
* ‘दिलेरी डर की गैरमौजूदगी नहीं, बल्कि यह फैसला है कि डर से भी जरूरी कुछ है.’
* ‘महान कार्य छोटे-छोटे कार्यों से बने होते हैं.’
* ‘हर एक जीवित प्राणी के प्रति दया रखो, घृणा से विनाश होता है.’
* ‘साहस ऐसी जगह पाया जाता है जहां इसकी संभावना कम हो.’
* ‘प्यार पर एक और बार और हमेशा एक और बार यकीन करने का साहस रखिए.’