मृणालिनी साराभाई के 100वें जन्मदिन पर गूगल ने डूडल बनाकर किया उनको याद

फेमस कोरियोग्राफर पद्म श्री-पद्म भूषण श्रीमती मृणालिनी साराभाई के 100वें जन्मदिन के अवसर पर गूगल ने डूडल बनाकर उनको याद किया

मृणालिनी साराभाई का डूडल (Photo Credits : Google)

फेमस कोरियोग्राफर पद्म श्री-पद्म भूषण श्रीमती मृणालिनी साराभाई के 100वें जन्मदिन के अवसर पर गूगल ने डूडल बनाकर उनको याद किया. डूडल में मृणालिनी को छाता पकड़े हुए देखा जा सकता है और उनके पीछे कुछ महिलाएं शास्त्रीय नृत्य करते हुए नजर आ रही हैं. मृणालिनी साराभाई एक क्लासिकल डांसर थी. 11 मई, 1918 को केरल में मृणालिनी साराभाई का जन्म हुआ था. उनके पिता एस. स्वामीनाथन एक वकील थे और मां ए.वी. अम्माकुट्टी सामाजिक कार्यकर्ता थीं.

मृणालिनी साराभाई ने काफी कम उम्र में दक्षिण भारतीय शास्त्रीय नृत्य सीखना शुरू कर दिया था. वह कत्थकली और भरतनाट्यम में माहिर थी. 1942 में उन्होंने फेमस भौतिकविज्ञानी विक्रम साराभाई से शादी की थी. विक्रम साराभाई भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक माने जाते हैं. उनके दो बच्चे हुए थे - कार्तिकेय और मल्लिका. इन दोनों ने भी अपनी माता की तरह नृत्य और रंगमंच की दुनिया में अपना करियर बनाया.

मृणालिनी को नृत्य के अलावा लिखने का भी काफी शौक था. उन्होंने कई नाटक और नॉवेल लिखे हैं. मृणालिनी ने बच्चों की कहानियां भी लिखी हैं. उनकी  ऑटोबायोग्राफी भी  है जिसका नाम 'मृणालिनी साराभाई- द वॉयस ऑफ द हार्ट' है.

मृणालिनी और उनके पति ने सन 1949 में अहमदाबाद और गुजरात में दर्पण एकेडमी खोली थी. यहां बहुत से बच्चे उनसे डांस सीखने आते थे. उन्होंने कई नृत्य नाटकों को कोरियोग्राफ भी किया है. 1965 में मृणालिनी को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बाद में 1992 में उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार भी दिया गया. 21 जनवरी, 2016 को 97 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. (इनपुट : आईएएनएस)

Share Now

\