Ganesh Jayanti Messages 2022: गणेश जयंती पर ये हिंदी मैसेजेस HD Wallpapers और GIF Greetings के जरिए भेजकर दें शुभकामनाएं

4 फरवरी माघी गणेश जयंती या बस गणेश जयंती के शुभ दिन के उत्सव को चिह्नित करता है. पूरे महाराष्ट्र में इस त्योहार को माघी गणपति (Maghi Ganpati), माघ शुक्ल चतुर्थी (Magha Shukla Chaturthi), तिलकुंड चतुर्थी (Tilkund Chaturthi) और वरद चतुर्थी (Varad Chaturthi) आदि कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है....

Ganesh Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)

Ganesh Jayanti Messages 2022: 4 फरवरी माघी गणेश जयंती या बस गणेश जयंती के शुभ दिन के उत्सव को चिह्नित करता है. पूरे महाराष्ट्र में इस त्योहार को माघी गणपति (Maghi Ganpati), माघ शुक्ल चतुर्थी (Magha Shukla Chaturthi), तिलकुंड चतुर्थी (Tilkund Chaturthi) और वरद चतुर्थी (Varad Chaturthi) आदि कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है. Drikpanchang के अनुसार गणेश जयंती को भगवान गणेश की जयंती के रूप में मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह माघ चंद्र मास के दौरान शुक्ल चतुर्थी को मनाया जाता है. माघ महीने के दौरान गणेश जयंती मुख्य रूप से महाराष्ट्र और कोंकण के तटीय क्षेत्रों में मनाई जाती है. यह भी पढ़ें: Ganesh Jayanti Greetings 2022: गणेश जयंती पर ये हिंदी ग्रीटिंग्स WhatsApp Stickers और GIF Images के जरिए भेजकर दें शुभकामनाएं

इस दिन भगवान गणेश के भक्त उपवास रखते हैं. ऐसी मान्यता है कि जो कोई भी इस दिन भगवान गणेश की पूजा करता है उसे दिव्य सुख की प्राप्ति होती है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यह उत्सव 04 फरवरी, 2022 को मनाया जाएगा. चतुर्थी तिथि 4 फरवरी, 2022 को सुबह 04:38 बजे शुरू होगी और 5 फरवरी, 2022 को सुबह 05:47 बजे तक चलेगी. इस दिन लोग अपने प्रियजनों को ग्रीटिंग्स भेजकर शुभकामनाएं देते हैं आप भी नीचे दिए गए विशेज WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images और Quotes के जरिए भेजकर गणेश जयंती की बधाई दे सकते हैं.

1. भगवान श्री गणेश की कृपा,

बनी रहे आप पर हर दम.

हर कार्य में सफलता मिले,

जीवन में न आये कोई गम

गणेश जयंती की शुभकामनाएं!

Ganesh Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)

2. गणेश जी का रूप निराला है

चेहरा भी कितना भोला भाला है

जब भी आती है कोई मुसीबत

तो इन्‍होंने ही संभाला है

गणेश जयंती की शुभकामनाएं!

Ganesh Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)

3. आपका और खुशियों का,

जनम- जनम का साथ हो

आपकी तरक्की की,

हर किसी की ज़बान पर बात हो.

जब भी कोई मुश्किल आए,

गणेशा आप के साथ हों.

गणेश जयंती की शुभकामनाएं!

Ganesh Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)

4. सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,

तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी,

रिद्धि-सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी,

करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी!!!

गणेश जयंती की शुभकामनाएं!

Ganesh Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)

5. ॐ गं गणपतये नमः,

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,

हर मनोकामना सच्ची हो,

गणेश जी का मन में वास रहे,

इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें

गणेश जयंती की शुभकामनाएं!

Ganesh Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)

दिन की शुरुआत पूजा मुहूर्त के दौरान भगवान गणेश की पूजा करने से होती है. लोग अक्सर भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों में जाना पसंद करते हैं. इस वर्ष यह त्यौहार एक विशेष अवसर पर पड़ रहा है क्योंकि गणेश जयंती शिव योग के अंतर्गत आ रही है. 4 फरवरी को शाम 07:10 बजे तक शिव योग रहेगा. इसलिए यह पर्व शिव योग के साथ मनाया जाएगा. इसके अलावा रवि योग सुबह 07:08 से शुरू होकर दोपहर 03.58 बजे समाप्त होगा

Share Now

Tags

festivals and events Ganesh Jayanti Hindi messages Ganesh Jayanti Hindi Wishes Happy Maghi Ganesh Jayanti Happy Maghi Ganesh Jayanti 2022 Happy Maghi Ganesh Jayanti 2022 Messages Happy Maghi Ganesh Jayanti 2022 Wishes Happy Maghi Ganesh Jayanti Messages Happy Maghi Ganesh Jayanti Wishes Lord Ganesha Magha Shukla Chaturthi Maghi Ganesh Jayanti Maghi Ganesh Jayanti 2022 Maghi Ganesh Jayanti 2022 Wishes Maghi Ganesh Jayanti GIF Images Maghi Ganesh Jayanti Greetings Maghi Ganesh Jayanti Messages Maghi Ganesh Jayanti SMS Maghi Ganesh Jayanti Stickers Maghi Ganesh Jayanti Wallpapers Maghi Ganesh Jayanti Wishes Maghi Ganpati Tilkund Chaturthi Varad Chaturthi गणपति बाप्पा तिलकुंड चतुर्थी बधाई माघी गणेश जयंती ग्रीटिंग्स भगवान गणेश माघ शुक्ल चतुर्थी माघी गणपति माघी गणेश जयंती माघी गणेश जयंती 2022 माघी गणेश जयंती 2022 की शुभकामनाएं माघी गणेश जयंती एसएमएस माघी गणेश जयंती की बधाई माघी गणेश जयंती की शुभकामनाएं माघी गणेश जयंती की हार्दिक बधाई माघी गणेश जयंती मैसेज माघी गणेश जयंती विशेज माघी गणेश जयंती वॉलपेपर्स माघी गणेश जयंती शुभकामना संदेश वरद चतुर्थी हैप्पी माघी गणेश जयंती

\