Raksha Bandhan 2019 Recipe: रक्षाबंधन पर अपने हाथों से बनी इन स्वादिष्ट मिठाइयों से कराएं भाई का मुंह मीठा, देखें वीडियो
रक्षाबंधन 2019 मिठाई रेसिपी (Photo Credits: YouTube)

Raksha Bandhan 2019 Sweets Recipe: भाई-बहन (Brother-Sisters) का रिश्ता दुनिया के सभी अनमोल रिश्तों में से एक है. मां अगर बेटी को जन्म देती है और पिता अच्छी परवरिश देता है तो भाई जीवन भर अपनी बहन की रक्षा करता है. भाई-बहन एक-दूसरे से भले ही कितनी भी लड़ाइयां क्यों न कर लें, लेकिन उनका प्यार कभी एक-दूसरे के लिए कम नहीं होता है. भाई-बहन के इसी प्यार और विश्वास के रिश्ते का पर्व है रक्षाबंधन (Raksha Bandhan). इस दिन भले ही भाई कितना ही दूर क्यों न हो राखी (Rakhi Festival) बंधवाने के लिए अपनी बहन के पास जरूर जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी (Rakhi) बांधकर उसका मुंह मीठा कराती हैं और उसकी लंबी उम्र व सुखी जीवन की दुआएं मांगती है.

रक्षाबंधन के पर्व पर बाजार में तरह-तरह की मिठाई (Sweets) मिलती हैं, लेकिन त्योहारों के दौरान मिलावटखोरों का गोरखधंधा भी जोरों पर चलने लगता है. बाजार में मिलनेवाली मिठाइयां सेहत के साथ-साथ आपके त्योहार को भी खराब कर सकती हैं. ऐसे में क्यों न आप अपने घर पर ही स्वादिष्ट मिठाइयां अपने हाथों से बनाएं और राखी बांधकर उससे अपने भाई का मुंह मीठा कराएं. अगर आपको मिठाई बनाने नहीं आती है तो इसमें घबराने की कोई बात नहीं है. हम आपके लिए लेकर आए हैं स्वादिष्ट मिठाइयों की आसान रेसिपी वाले वीडियो (Raksha Bandhan Sweets Recipe), जिनकी मदद से आप रक्षाबंधन पर अपने हाथों से मिठाई बनाकर अपने भाई का मुंह मीठा करा सकती हैं. यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2019 Messages: इन शानदार Wallpapers, WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Wishes, GIF, Shayaris को भेजकर अपने भाई या बहन से कहें हैप्पी रक्षाबंधन

देखें स्वादिष्ट मिठाइयों की आसान रेसिपी-

1- सेब की तरह दिखने वाले नारियल के स्टफ्ड लड्डू. 

2- रक्षाबंधन के लिए खास 4 तरह की बर्फी  रेसिपी

3- मलाई पेड़ा, बेसन बर्फी, इंस्टेंट बर्फी और नारियल के लड्डू

4- चॉकलेट मिठाई बनाने की आसान रेसिपी 

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2019 Mehndi Designs: रक्षाबंधन के पर्व पर अपने हाथों में इन आसान तरीकों से बनाएं खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, देखें तस्वीरें और वीडियो

5- मूंगफली से स्वादिष्ट मिठाई बनाने की रेसिपी

6- कम समय में बनाए टेस्टी फ्लावर मिठाई

7- झटपट तैयार करें लोटस काजू कतली

क्यों इन आसान रेसिपी और वीडियो को देखकर आपके मुंह में पानी आ गया ना? जरा सोचिए जब आप इन मिठाइयों को अपने हाथों से बनाकर रक्षाबंधन पर अपने भाई को खिलाएंगी तो उन्हें कितनी खुशी होगी. इस रक्षाबंधन अपने भाई की पसंदीदा मिठाई को बाजार से खरीदने की बजाय खुद अपने हाथों से बनाएं और अपनी स्वादिष्ट मिठाई खिलाकर भाई का दिल जीत लें.