Independence Day 2019 Recipe: स्वतंत्रता दिवस पर जरूर बनाएं ये 5 लाजवाब तिरंगा पकवान, रेसिपी जानने के लिए देखें वीडियो

स्वतंत्रता दिवस पर पर हर हिंदुस्तानी देशभक्ति के जज्बे से भरपूर तिरंगे के रंग में रंगा हुआ नजर आता है. इस दिन आजादी का जश्न लोग कई तरह से मनाते हैं. आप तिरंगा पकवान बनाकर भी स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट कर सकते हैं. इस खास अवसर पर अपने घर में आप इन आसान तरीकों से लाजवाब तिरंगा पकवान बना सकते हैं.

तिरंगा रेसिपी 2019 (Photo Credits: YouTube)

Happy Independence Day 2019: 15 अगस्त 2019 को देशभर में भारत का 73वां स्वतंत्रता दिवस (73rd Indian Independence Day) बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के खास अवसर पर देश में जगह-जगह पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस दिन हर कोई राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे को सलाम करता है. देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों को हंसते-हंसते मातृभूमि पर कुर्बान करने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाता है. देशभक्ति का जज्बा जगाने वाले देशभक्ति के गीत सुने जाते हैं. इस दिन हर कोई तन और मन से तिरंगे की रंग में रंगा हुआ नजर आता है. इस दिन लोग एक-दूसरे से मिलते हैं और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हैं. जाति-धर्म के भेदभाव को भूलाकर हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आता है. लोग मिल-जुलकर आजादी के जश्न को मनाते हैं.

इस खास अवसर पर घर की महिलाएं लजीज पकवान बनाती हैं और घर आनेवाले मेहमानों की मेहमान नवाजी की जाती है. बेशक स्वतंत्रता दिवस हर हिंदुस्तानी के लिए बहुत मायने रखता है. ऐसे में जरा सोचिए तिरंगे के रंग में सराबोर होने के साथ-साथ अगर आप तिरंगा व्यंजनों का लुत्फ उठाएं तो कैसा रहेगा? जी हां, स्वतंत्रता दिवस पर लाजवाब तिरंगा पकवान (Tricolor Dishes) आजादी के इस जश्न को दोगुना कर सकते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं स्वतंत्रता दिवस के लिए 5 लाजवाब तिरंगा व्यंजन (Tricolor Recipe), जिन्हें आप वीडियो की मदद से अपने घर पर आसानी से बना सकती हैं.

देखें तिरंगा व्यंजनों की रेसिपी-

आप इन वीडियो को देखकर आसानी से अपने घर पर लाजवाब तिरंगा व्यजनों को तैयार कर सकती हैं और स्वतंत्रता दिवस पर अपने परिवार वालों और मेहमानों को खिलाकर वाहवाही भी लूट सकती हैं. यह भी पढ़ें: Independence Day 2019 Wishes: स्वतंत्रता दिवस पर ये शानदार WhatsApp Stickers, Facebook Messages, SMS, GIF, Wallpapers और Quotes भेजकर सभी के साथ मनाएं आजादी का जश्न

1- टेस्टी तिरंगा डोसा

2- स्वादिष्ट तिरंगा सैंडविच

3-लाजवाब तिरंगा रवा ढोकला

4- स्वाद से भरपूर तिरंगा पुलाव

यह भी पढ़ें: Independence Day 2019: भारत के इन वीर क्रांतिकारियों की बदौलत मिली थी देश को आजादी, आइए 73वें स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें करें नमन

5- जायकेदार तिरंगा इडली

वाकई वीडियो में बताई गई रेसेपीज के अनुसार, इन लाजवाब तिरंगा व्यंजनों को बेहद आसानी से बनाया जा सकता है. तो फिर देर किस बात की, स्वतंत्रता दिवस पर अपने हाथों से इन लजीज तिरंगा व्यंजनों को बनाकर परिवार वालों, मेहमानों व दोस्तों को खिलाएं और आजादी का जश्न मनाएं. आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!

Share Now

\