प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)
World Sanskrit Day 2021: सावन पूर्णिमा के दिन विश्व संस्कृत दिवस मनाया जाता है. दरअसल, संस्कृत भाषा के महत्व से लोगों को रूबरू कराने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है. इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जहां संस्कृत के महत्व के बारे में बताया जाता है. इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
एषा भाषा प्राचीना चेदपि आधुनिकी,
यस्यां गहनं तत्त्वज्ञानम् अस्ति तरुणं काव्यम् अपि अस्ति,
या सरलतया अभ्यासयोग्या परं श्रेष्ठदर्शनयुक्ता च,
तां संस्कृतभाषाम् अधिकाधिकं जनाः पठेयुः।
सर्वेभ्यः संस्कृतदिवसस्य शुभाशयाः।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2021












QuickLY