World NGO Day 2021 Messages: विश्व एनजीओ दिवस को इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, HD Image, Quotes के जरिए करें सेलिब्रेट

विश्व एनजीओ दिवस को मनाने का उद्देश्य सभी क्षेत्रों से गैर सरकारी संगठनों के प्रयासों और उनकी उपलब्धियों को उजागर करना है. इसके साथ ही इस दिन उन मुद्दों पर चर्चा की जाती है, जिसके कारण एनजीओ के काम में बाधा आती है. आप भी विश्व एनजीओ दिवस को हिंदी के इन प्रभावी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेसे, कोट्स के जरिए सेलिब्रेट कर सकते हैं.

विश्व एनजीओ दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

World NGO Day 2021 Messages in Hindi: हर साल 27 फरवरी को विश्व एनजीओ दिवस (World NGO Day)  मनाया जाता है. दरअसल, एनजीओ को गैर-सरकारी संगठन या गैर-लाभ संगठनों के रूप में भी जाना जाता है. विभिन्न एनजीओ (NGO) शिक्षा, संस्कृति, विज्ञान, विकास और गरीबों की मदद इत्यादि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस दिवस को मुख्य तौर पर लोगों को समाज की भलाई के लिए गैर सरकारी संगठनों यानी एनजीओ के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. दरअसल, साल 2010 में विश्व NGO दिवस को आधिकारिक तौर पर लिथुआनिया (Lithuania) में बाल्टिक सागर राज्यों के IX बाल्टिक सागर NGO फोरम परिषद के सदस्य देशों द्वारा आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त हुई थी. इसके बाद 27 फरवरी 2014 को फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी (Helsinki) में पहली बार विश्व NGO दिवस मनाया गया था.

विश्व एनजीओ दिवस को मनाने का उद्देश्य सभी क्षेत्रों से गैर सरकारी संगठनों के प्रयासों और उनकी उपलब्धियों को उजागर करना है. इसके साथ ही इस दिन उन मुद्दों पर चर्चा की जाती है, जिसके कारण एनजीओ के काम में बाधा आती है. आप भी विश्व एनजीओ दिवस को हिंदी के इन प्रभावी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेसे, कोट्स के जरिए सेलिब्रेट कर सकते हैं.

1- जब तक आपके विचारों में जान नहीं होगा,

तब तक आपका का एनजीओ महान नहीं होगा.

वर्ल्ड एनजीओ डे 2021

विश्व एनजीओ दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

2- जब आप किसी को दान देते हैं,

तो आप और ज्यादा धनवान होते हैं.

वर्ल्ड एनजीओ डे 2021

विश्व एनजीओ दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

3- अगर आप स्वार्थी और लालची हैं,

तो आपके लिए एनजीओ चलाना,

काफी मुश्किल कार्य होगा.

वर्ल्ड एनजीओ डे 2021

विश्व एनजीओ दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

4- विश्व एनजीओ दिवस पर आप मिलकर,

यह प्रण लें कि अपनी शिक्षा की ताकत से,

किसी गरीब या जरूरतमंद के जीवन में,

उजाला और उम्मीद लेकर आएंगे.

वर्ल्ड एनजीओ डे 2021

विश्व एनजीओ दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

5- भूखे को भोजन मिले,

गरीब को वस्त्र मिले,

बेघरों को घर मिले,

इंसान को इंसान में ईश्वर मिले.

वर्ल्ड एनजीओ डे 2021

विश्व एनजीओ दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि साल 2014 से हर साल 27 फरवरी को विश्व एनजीओ दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन सामाजिक/गैर सरकारी संगठनों के लिए एक मंच प्रदान करने के मकसद से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ताकि वो अपने अनुभवों, उपलब्धियों को साझा कर सकें. इस दिन दुनिया भर के एनजीओ की सहायता की जाती है, जो विभिन्न क्षेत्रों में निस्वार्थ भाव से अपना कार्य कर रहे हैं और लोगों की सहायता करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

Share Now

\