World Milk Day 2022 Wishes: विश्व दुग्ध दिवस की इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Quotes, GIF Images के जरिए दें शुभकामनाएं
विश्व दुग्ध दिवस यानी वर्ल्ड मिल्क डे की शुरुआत साल 2001 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गई थी, जिसका श्रेय संयुक्त राष्ट्र के विभाग खाद्य और कृषि संगठन द्वारा की गई थी. इस खास अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, कोट्स और जीआईएफ इमेजेस को भेजकर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
World Milk Day 2022 Wishes in Hindi: स्वास्थ्य के लिए दूध कितना महत्व रखता है और यह हमारे डेली डायट का कितना जरूरी हिस्सा है, इससे रूबरू कराने के लिए हर साल 1 जून को दुनिया भर में वर्ल्ड मिल्क डे (World Milk Day) यानी विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की वजह से दुनिया भर में दूध को वैश्विक भोजन के रूप में मान्यता प्रदान करना है. दरअसल, अधिकांश लोगों को आज भी लगता है कि दूध सिर्फ बच्चों की सेहत के लिए बेहद जरूरी है, जबकि हकीकत तो यह है कि दूध हर व्यक्ति की सेहत के लिए काफी जरूरी होता है. इस दिन दूध के सेहतमंद फायदों के बारे में लोगों को बताया जाता है और उन्हें दूध को अपने दैनिक आहार में शामिल करने के लिए प्रेरित किया जाता है. इसके साथ ही इसका मकसद डेयरी (Dairy) या दुग्ध उत्पादन (Milk Produce) के क्षेत्र में स्थिरता, आजीविका और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना भी है.
विश्व दुग्ध दिवस यानी वर्ल्ड मिल्क डे की शुरुआत साल 2001 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गई थी, जिसका श्रेय संयुक्त राष्ट्र के विभाग खाद्य और कृषि संगठन द्वारा की गई थी. इस खास अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, कोट्स और जीआईएफ इमेजेस को भेजकर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- अपने जिस्म से निकाल कर जो दूध देती है,
वो गाय ही क्यों ना हो पर मां के समान होती है.
विश्व दुग्ध दिवस की शुभकामनाएं
2- दूध का कर्ज अब कोई चुकाता नहीं है,
गाय को अब कोई घास खिलाता नहीं है,
केमिकल से बने पैकट का दूध पी रहे हैं,
स्वास्थ्य की चिंता किए बिना जी रहे हैं.
विश्व दुग्ध दिवस की शुभकामनाएं
3- गाय नहीं पालोगे तो शुद्ध दूध कहां से पाओगे,
शुद्ध दूध नहीं पाओगे तो स्वस्थ्य कैसे रह पाओगे.
विश्व दुग्ध दिवस की शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: World Milk Day 2022: एक ग्लास दूध में छुपा है सेहत का खजाना, जानें वर्ल्ड मिल्क डे का इतिहास और इसका महत्व
4- जब हम आपके लिए चाय दिल से बनाते हैं,
तो दूध में चीनी की जगह इश्क मिलाते हैं.p
विश्व दुग्ध दिवस की शुभकामनाएं
5- अनेकों पौष्टिक आहार दूध में पाए जाते हैं,
इसलिए रोज अपने आहार में दूध पीते हैं.
विश्व दुग्ध दिवस की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि भारत समेत दुनिया भर में 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है, जबकि भारत में 26 नवंबर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया जाता है. देश में पहली बार राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 26 नवंबर 2014 को मनाया गया था, जिसके बाद से इस दिवस को हर साल मनाया जा रहा है. इस दिवस को डॉ. वर्गीज कुरियन के सम्मान में मनाया जाता है, क्योंकि उन्हें भारत में श्वेत क्रांति का जनक माना जाता है. उनका जन्म 26 नवंबर को हुआ था, इसलिए उनकी जयंती पर यह दिवस मनाया जाता है.