World Hindi Day 2023 Wishes: विश्व हिंदी दिवस की इन WhatsApp Messages, Facebook Greetings, Quotes, Images के जरिए दें शुभकामनाएं
दुनिया भर में हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है, जबकि भारत में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. हिंदी प्रेमियों के लिए यह दिवस किसी उत्सव से कम नहीं है, इसलिए लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं. आप भी इस अवसर पर इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स और इमेजेस के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
World Hindi Day 2023 Wishes in Hindi: बेशक दुनिया भर में अंग्रेजी भाषा (English Language) का वर्चस्व है और अधिकांश लोग अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल आम बोलचाल के लिए करते हैं, लेकिन हिंदी भाषा (Hindi Bhasha) को चाहने वालो की भी एक लंबी फेहरिस्त है. भारत ही नहीं, बल्कि कई देशों में हिंदी भाषा को खूब पसंद किया जाता है. हिंदी भाषा के प्रेमियों के लिए 10 जनवरी का दिन बेहद खास माना जाता है, क्योंकि इस दिन विश्व हिंदी दिवस यानी वर्ल्ड हिंदी डे (World Hindi Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को हिंदी भाषा के महत्व से रूबरू कराना और इसका प्रचार-प्रसार करना है. दरअसल, विश्व के जिन देशों में भारत के दूतावास हैं, वहां इस दिवस को हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही देशभर के सरकारी कार्यालयों, विश्वविद्यालों में हिंदी दिवस के लिए खास कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
दुनिया भर में हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है, जबकि भारत में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. हिंदी प्रेमियों के लिए यह दिवस किसी उत्सव से कम नहीं है, इसलिए लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं. आप भी इस अवसर पर इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स और इमेजेस के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- हिंदी का सम्मान करें,
आओ हम मृदु भाषा,
का गुणगान करें!
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
2- हमारी एकता और अखंडता ही,
हमारे देश की पहचान है,
हिंदुस्तानी हैं हम और,
हिंदी हमारी जुबान है...
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
3- हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं,
हमारी पहचान भी है.
तो आइए हिंदी बोलें,
हिंदी सीखें और सिखाएं!
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: World Hindi Day 2023: कब और क्यों मनाया जाता है विश्व हिंदी दिवस? जानें इसका इतिहास, उद्देश्य एवं सेलिब्रेशन!
4- हिंदी है भारत की आशा,
हिंदी है भारत की भाषा…
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
5- विविधताओं से भरे इस देश में,
लगी भाषाओं की फुलवारी है,
इनमें हमको सबसे प्यारी हिंदी,
मातृभाषा हमारी है…
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
बहरहाल, विश्व हिंदी दिवस के इतिहास पर गौर करें तो साल 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाए जाने की घोषणा की थी, तब से हर साल इस दिन विश्व हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार करने और इसे सशक्त भाषा के तौर पर स्थापित करने के उद्देश्य से 10 जनवरी 1975 को नागपुर में पहला विश्व हिंदी सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें 30 देशों ने हिस्सा लिया था, जबकि इस दिवस को मनाने की शुरुआत साल 2006 से की गई.