Climate Change Progress: हर साल 22 अप्रैल को वर्ल्ड अर्थ डे (World Earth Day 2024) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य पर्यावरण के संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना है. इस दिन पृथ्वी में हो रहे क्लामेट चेंज की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया जाता है. विश्व पृथ्वी दिवस 2024 के मौके पर Google ने खास डूडल बनाया है. पृथ्वी दिवस मनाते हुए, Google ने पृथ्वी के प्राकृतिक चमत्कारों और समृद्ध जैव विविधता को प्रदर्शित करने के लिए लुभावने हवाई दृश्यों का उपयोग किया. Earth Day 2024 Messages: हैप्पी अर्थ डे! प्रियजनों संग शेयर करें ये हिंदी Slogans, Facebook Greetings, WhatsApp Wishes और HD Images.
इस दिन को सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में मनाया गया था. सबसे पहले साल 1970 को 22 अप्रैल को इस दिन को मनाया गया. सबसे पहले 1969 में युनेस्को सम्मेलन में शांति कार्यकर्ता जॉन मैककोनेल ने इस दिन को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए इस खास दिन को मनाने का प्रस्ताव रखा था.
आज का गूगल डूडल
Happy Earth Day! 🌏#GoogleDoodle วันนี้เฉลิมฉลองให้กับ #วันคุ้มครองโลก ด้วยภาพถ่ายทางอากาศที่แสดงถึงความสวยงามและความสำคัญของการรักษาธรรมชาติให้กับคนรุ่นต่อไป🌿 → https://t.co/VM1fsCyxwi pic.twitter.com/h7ph5ONwx2
— Google Thailand (@GoogleThailand) April 22, 2024
आज का पृथ्वी दिवस डूडल दर्शाता है कि कैसे व्यक्ति और समूह पर्यावरण की रक्षा के लिए मिलकर काम कर सकते हैं. Google पत्र कुछ स्थानों को दर्शाते हैं जहां लोग, संगठन और सरकारें ग्रह की प्राकृतिक सुंदरता, जैव विविधता और संसाधनों को बचाने के लिए प्रतिदिन मिलकर काम करते हैं.ये उदाहरण एक अनुस्मारक के रूप में कार्य करते हैं कि जैव विविधता के नुकसान और जलवायु चुनौती को संबोधित करने के लिए और अधिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है, भले ही वे हमें आशा और आशावाद का कारण भी प्रदान करते हैं.
क्या है इस बार का थीम?
हर खास दिन को मनाने के लिए एक खास थीम तय की जाती है. इस साल की थीम ‘प्लेनेट वर्सेस प्लास्टिक’है. प्लेनेट वर्सेस का मकसद लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जागरूक करना है.
कैसे मनाया जाता है पृथ्वी दिवस
विश्व पृथ्वी दिवस हर साल 22 अप्रैल को हमारे ग्रह को नुकसान पहुंचाने वाले विभिन्न मुद्दों, विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के बारे में जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता है. इस दिन दुनिया भर में तरह-तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं. पृथ्वी दिवस को विभिन्न तरीकों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए भी मनाया जाता है जिससे लोग अपनी जीवन शैली में अधिक जागरुक हो सकते हैं और ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को धीमा कर सकते हैं.
पृथ्वी प्राकृतिक सौन्दर्य से एक खूबसूरत ग्रह है. यहां हरे-भरे जंगल, लुभावने झरने, ऊबड़-खाबड़ लेकिन शांत पहाड़ के साथ रेत भी हैं. हमें इनको बचाने के लिए हर दिन प्रयास करना चाहिए.