Vivah Panchami 2022 Wishes: विवाह पंचमी की इन भक्तिमय हिंदी WhatsApp Messages, GIF Greetings, Quotes के जरिए दें शुभकामनाएं
विवाह पंचमी के उत्सव को देश के विभिन्न हिस्सों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन भगवान राम और माता सीता की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इसके साथ ही इस अवसर पर शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी किया जाता है. इस अवसर पर आप भी इन भक्तिमय हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए विवाह पंचमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Vivah Panchami 2022 Wishes in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम (Bhagwan Ram) और माता सीता (Mata Sita) के विवाह का पर्व यानी विवाह पंचमी (Vivah Panchami) का त्योहार मनाया जाता है. विवाह पंचमी को राम विवाह (Ram Vivah) उत्सव के नाम से भी जाना जाता है, जो इस साल 28 नवंबर 2022 (सोमवार) को मनाया जा रहा है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मिथिला के राजा जनक ने अपनी पुत्री सीता के स्वयंवर का आयोजन किया था, जिसमें भगवान राम अपने अनुज लक्ष्मण और गुरु के साथ शामिल हुए थे. कई योद्धाओं के विफल होने के बाद जब भगवान राम ने शिव जी के धनुष को उठाकर प्रत्यंचा चढ़ाया तो धनुष टूट गया. श्रीराम के इस स्वयंवर में विजयी होने के बाद माता सीता उन्हें वरमाला पहनाती हैं. इस शुभ समाचार को पाते ही राजा दशरथ अपने दो अन्य पुत्रों भरत और शत्रुघ्न के साथ बारात लेकर जनकपुर पहुंचते हैं और मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पंचमी को माता सीता और राम का विवाह संपन्न होता है.
विवाह पंचमी के उत्सव को देश के विभिन्न हिस्सों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन भगवान राम और माता सीता की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इसके साथ ही इस अवसर पर शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी किया जाता है. इस अवसर पर आप भी इन भक्तिमय हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए विवाह पंचमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- विवाह पंचमी पर आपके,
सभी कष्ट दूर हो जाएं,
आप अपनों के करीब और,
सेहत से अमीर हो जाएं.
विवाह पंचमी की शुभकामनाएं
2- भगवान राम और माता सीता,
आपके जीवन के सभी विघ्न हर लें,
आपके जीवन में खुशियों और,
सेहत की रोशनी से भर दें...
विवाह पंचमी की शुभकामनाएं
3- जिनके मन में सिया राम हैं,
भाग्य में उनके बैकुंठ धाम है,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है.
विवाह पंचमी की शुभकामनाएं
4- प्रेम गीत गाएं राम नाम का,
लाल रंग है तन में,
क्या धन क्या मोह उसके लिए,
श्रीराम बसे जिसके मन में.
विवाह पंचमी की शुभकामनाएं
5- वो तो सदा सबका है,
कभी तू भी उसका बन कर देख,
बनेंगे तेरे बिगड़े काम,
राम नाम तू जप कर देख.
विवाह पंचमी की शुभकामनाएं
हिंदू धर्म में विवाह पंचमी का विशेष महत्व बताया जाता है, इसलिए इस दिन लोग व्रत रखकर भगवान राम और माता सीता का पूजन करते हैं. इस पर्व को लेकर कहा जाता है कि अगर किसी के विवाह में कोई बाधा आ रही है तो विवाह पंचमी के दिन पूजन करने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं. इस दिन पूजा करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है. गौरतलब है कि विवाह पंचमी के दिन मिथिला और अयोध्या समेत देश के कई हिस्सों में भगवान राम की बारात निकाली जाती है और मंदिरों में सीता संग उनका विवाह संपन्न कराया जाता है.