Vishwakarma Jayanti 2024 Messages: हैप्पी विश्वकर्मा जयंती! प्रियजनों संग शेयर करे ये हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings और Photo SMS
विश्वकर्मा जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

Vishwakarma Jayanti 2024 Messages in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti) मनाई जाती है और आज (22 फरवरी 2024) महाराष्ट्र (Maharashtra), गुजरात (Gujarat) और राजस्थान (Rajasthan) के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है. पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा (Bhagwan Vishwakarma) को ब्रह्मांड का पहला इंजीनियर कहा जाता है और उन्हें देवताओं का शिल्पकार भी माना जाता है. भगवान विश्वकर्मा ने ही महादेव का त्रिशूल, सुदर्शन चक्र तथा अन्य देवी-देवताओं के अस्त्र-शस्त्र एवं सोने की लंका, द्वारका में भगवान श्रीकृष्ण के महल, इंद्रदेव के स्वर्गलोक इत्यादि का निर्माण किया था. विश्वकर्मा जयंती पर लोग अपने घरों, कार्यालयों, फैक्ट्री में मशीनरी एवं कल-पुर्जों की पूजा करते हैं.

विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा को प्रसन्न करने के लिए कारखानों और फैक्ट्रियों में मशीनों वो उपकरणों की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि ऐसा करने से करोबार में बढ़ोत्तरी होती है और आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है. इस दिन शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी किया जाता है. ऐसे में आप भी इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस के जरिए प्रियजनों को हैप्पी विश्वकर्मा जयंती कह सकते हैं.

1- अद्भुत सकल सृष्टी कर्ता,

सत्य ज्ञान सृष्टी जग हित धर्ता,

अतुल तेज तुम्हारो जग माही,

कोई विश्वमही जानत नाही.

हैप्पी विश्वकर्मा जयंती

विश्वकर्मा जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

2- विश्वकर्मा की करो जयकार,

करते सब पर सदा ही उपकार,

इनकी महिमा सबसे है न्यारी,

हे भगवान अर्ज सुन लो हमारी.

हैप्पी विश्वकर्मा जयंती

विश्वकर्मा जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

3- तुम हो सकल सृष्टि करता ,

ज्ञान सत्य जग हित धर्ता ,

तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे,

आपके दर्शन को हम भक्त तरसे.

हैप्पी विश्वकर्मा जयंती

विश्वकर्मा जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

4- हर दुखियारे की विपदा दूर करो,

संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो,

ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले,

मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले.

हैप्पी विश्वकर्मा जयंती

विश्वकर्मा जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

5- जय-जय श्री भुवना विश्वकर्मा,

कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा,

श्री अरु विश्वकर्मा माहि,

विज्ञानी कहे अंतर नाहि.

हैप्पी विश्वकर्मा जयंती

विश्वकर्मा जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा भगवान सूर्य के ससुर हैं और वे मृत्यु के देवता यमराज व युमना के नाना हैं. इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें, फिर फैक्ट्री, कारखाने या वर्कशॉप में पूजा स्थल की साफ-सफाई करें. पूजा स्थल को रंगोली और फूलों से सजाएं, फिर विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा स्थापित करें और धूप-दीप प्रज्जवलित कर उनकी पूजा करें. उन्हें मिष्ठान और फल अर्पित करें, साथ ही मशीनों और औजारों की भी पूजा करें.