Vijay Diwas 2020 Messages: पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत का मनाएं जश्न, भेजें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Stickers, Facebook Wishes और वॉलपेपर्स
विजय दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

Vijay Diwas 2020 Messages in Hindi: हर साल 16 दिसंबर को पाकिस्तान सेना (Pakistan Army) पर भारतीय सेना (Indian Army) की ऐतिहासिक जीत का जश्न विजय दिवस (Vijay Diwas) के तौर पर मनाया जाता है. दरअसल साल 1971 के युद्ध के दौरान फील्ड मार्शल मानेकशॉ (Field Marshal Manekshaw) के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को हराया था. आज ही के दिन यानी 16 दिसंबर 1971 को 93,000 सैनिको के साथ पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के सामने बिना किसी शर्त आत्मसमर्पण कर दिया था. हालांकि इस युद्ध में भारतीय सेना के कई वीर जवानों से अपने प्राणों का बलिदान दिया था. उन वीरों की शहादत और भारतीय सेना के पराक्रम की वजह से विश्व के मानचित्र पर बांग्लादेश (Bangladesh) का उदय हुआ. इस दिन अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है.

भारत के अलावा बांग्लादेश के लिए भी 16 दिसंबर की तारीख काफी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इसी दिन बांग्लादेश (पूर्वी पाकिस्तान) पाकिस्तान के अत्याचारों से स्वतंत्र हुआ था, इसलिए बांग्लादेश भी इसी दिन विजय दिवस मनाता है. इस खास अवसर पर इन शानदार कोट्स, मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक विशेज और वॉलपेपर्स के जरिए पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत का जश्न मना सकते हैं.

1- आज सलाम है उन वीरो को,

जिनके कारण ये दिन आता है,

वो मां खुशनसीब होती है,

बलिदान जिनके बच्चो का,

देश के काम आता है.

हैप्पी विजय दिवस

विजय दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Vijay Diwas 2020 Hindi Wishes: विजय दिवस के इन शानदार WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Images के जरिए दें प्रियजनों को शुभकामनाएं

2- लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,

मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाएगा,

मैं रहूं या ना रहूं, पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,

मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा.

हैप्पी विजय दिवस

विजय दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

3- मुझे तन चाहिए न धन चाहिए,

बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,

जब तक जिंदा रहूं इस मातृभूमि के लिए,

और जब मरूं तो तिरंगा कफन चाहिए.

हैप्पी विजय दिवस

विजय दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

4- ये बात हवाओं को बताए रखना,

रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,

लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,

ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.

हैप्पी विजय दिवस

विजय दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Vijay Diwas 2020: 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान पर भारत को मिली थी ऐतिहासिक जीत, जानें इस दिवस का इतिहास और महत्व

5- ना जुबान से, ना निगाहों से,

ना दिमाग से, ना रंगों से,

ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,

आपको विजय दिवस मुबारक,

डायरेक्ट दिल से...

हैप्पी विजय दिवस

विजय दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

दरअसल, बांग्लादेश को पहले पूर्वी पाकिस्तान (East Pakistan) के रूप में जाना जाता था और उसे पाकिस्तान का हिस्सा माना जाता था. 3 दिसंबर 1971 को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ा, ताकि पाक सैन्य शासक जनरल अयूब खान (General Ayub Khan) के अत्याचारों से पूर्वी पाकिस्तान के लोगों को मुक्त कराया जा सके. भारत-पाक के बीच करीब 13 दिनों तक युद्ध चला और 16 दिसंबर 1971 के दिन पूर्वी पाकिस्तान को पाकिस्तान से आजादी मिली थी, जिसके बाद बांग्लादेश अस्तिस्व में आया. बांग्लादेश में विजय दिवस को बिजॉय दिबोस के रुप में मनाया जाता है.