Valentine’s Day 2024 Google Doodle: वैलेंटाइन डे पर गूगल ने बनाया Diatomic डूडल, केमेस्ट्री 'Cu Pd' के जरिए प्यार के विज्ञान को किया उजागर

वैलेंटाइन डे पर गूगल ने एक शानदार डूडल बनाया है. प्यार के दिन को वैज्ञानिक तरीके से चिह्नित करते हुए गूगल ने वैलेंटाइन डे पर डायटोमिक बॉन्ड बनाने को लेकर एक इंटरैक्टिव डूडल समर्पित किया है.

वैलेंटाइन डे 2024 गूगल डूडल (Photo Credits: Google)

Valentine’s Day 2024 Google Doodle: आज यानी 14 फरवरी 2024 को दुनिया भर के प्रेमी जोड़े और शादीशुदा कपल्स प्यार का महापर्व वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) मना रहे हैं. ऐसे में भला सर्च इंजिन गूगल (Google) कैसे पीछे रह सकता है, तभी तो वैलेंटाइन डे पर गूगल ने एक शानदार डूडल (Doodle) बनाया है. प्यार के दिन को वैज्ञानिक तरीके से चिह्नित करते हुए गूगल ने वैलेंटाइन डे पर डायटोमिक बॉन्ड (Diatomic Bonds) बनाने को लेकर एक इंटरैक्टिव डूडल (Interactive Doodle) समर्पित किया है. इसकी केमेस्ट्री को समझाते हुए पोस्ट में कहा गया है- डायटोमिक अणु दो परमाणुओं के बीच के बंधन से बनते हैं. इसके साथ ही बताया गया है कि कभी-कभी यह H2 (हाइड्रोजन गैस) जैसे एक ही तत्व के बीच बंधन होता है. विपरित आकर्षण की अवधारणा पर जोर देते हुए पोस्ट में आगे कहा गया है कि कभी-कभी यह (बॉन्ड) दो अलग-अलग तत्व होते हैं, जैसे- एचसीएल (हाइड्रोजन क्लोराइड). यह भी पढ़ें: Valentine’s Day 2024 Greetings: वैलेंटाइन डे के इन प्यार भरे हिंदी WhatsApp Stickers, GIF Images, HD Wallpapers, Photo SMS के जरिए दें बधाई

डूडल में एक एलिमेंट पर्सनैलिटी क्वीज भी है, जो यूजर को कुछ व्यक्तिगत आधारित प्रश्नों के आधार पर एक केमिकल एलिमेंट प्रदान करती है. इसके अलावा इंटरैक्टिव डूडल या ‘सीयू पीडी’ (Cu Pd) जैसा कि यह खुद को कहता है, उत्साही लोगों को अपने एलिमेंट चुनने की अनुमति देता है और उन्हें आकर्षक गेम की सीरीज की ओर ले जाता है. आप भी इस मजेदार इंटरैक्टिव डूडल के जरिए व्यक्तिगत प्रश्नों के आधार पर अपना एलिमेंट चुन सकते हैं.

बात करें वैलेंटाइन डे की तो हर साल 14 फरवरी को मनाया जाने वाला प्यार का यह महापर्व रोमांस को समर्पित है, जो करीबी रिश्तों के महत्व पर जोर देता है. इस दिवस के इतिहास से कई कहानियां जुड़ी हुई हैं, जिसमें लूपरकेलिया का रोमन उत्सव भी शामिल है, जो एक विवाह अनुष्ठान है. यह भी पढ़ें: Valentine’s Day 2024 Messages: हैप्पी वैलेंटाइन डे! इन रोमांटिक WhatsApp Wishes, Shayaris, Facebook Greetings के जरिए करें अपने प्यार का इजहार

वैलेंटाइन डे से जुड़ी एक अन्य कहानी के अनुसार, इस दिन को संत वैलेंटाइन की याद में मनाया जाता है. संत वैलेंटाइन एक रोमन प्रीस्ट थे और उन्होंने सम्राट क्लॉडियस सेकेंड द्वारा बनाए गए नियमों के खिलाफ जाकर कई जोड़ों का विवाह करवाया था. गुप्त विवाह को बढ़ावा देने के लिए सम्राट द्वारा उन्हें कैद कर लिया गया और 14 फरवरी 269 ईस्वी को उन्हें फांसी दे दी गई. प्यार के लिए कुर्बान होने वाले संत वैलेंटाइन की याद में हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.

Share Now

\