Valentine’s Day 2022 Messages in Hindi: आज यानी 14 फरवरी का दिन दुनिया भर के प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद खास है, क्योंकि आज प्यार का सबसे बड़ा त्योहार वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) मनाया जा रहा है. वैसे तो फरवरी महीने की शुरुआत होते ही प्यार की खुमारी फिजाओं में छा जाती है और 7 फरवरी से 14 फरवरी तक प्यार का सप्ताह मनाया जाता है. कहा जाता है कि इस दिन को सेंट वैलेटाइन (Saint Valentine) की याद में मनाया जाता है. इस दिवस के इतिहास पर गौर करें तो सेंट वैलेंटाइन प्यार के पक्षधर थे, लेकिन रोम के शासक को यह पसंद नहीं था. यही वजह है कि उसने एक सख्त नियम बनाते हुए भविष्य में होने वाली शादियों पर रोक लगा दिया था. सेंट वैलेंटाइन ने शासक के खिलाफ जाकर कई प्रेमी जोड़ों और सैनिकों की शादी कराने में मदद की. इसकी भनक जब शासक को लगी तो उन्होंने सेंट वैलेंटाइन को 14 फरवरी के दिन फांसी की सजा दी थी, इसलिए इस दिन उनकी याद में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होती हे दुनिया भर के प्रेमी जोड़ों में खासा जोश व उत्साह देखने को मिलता है. लोग अपने पार्टनर को रिझाने और उनसे अपनी भावनाओं का इजहार करने के लिए तोहफे और सरप्राइज का सहारा लेते हैं. इन सबके अलावा आप इस खास अवसर पर अपने प्यार के साथ इन रोमांटिक हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, शायरी और जीआईएफ इमेजेस को शेयर करके उन्हें हैप्पी वैलेंटाइन डे कह सकते हैं.
1- तेरी पहली मुलाकात जिंदगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी...
हैप्पी वैलेंटाइन डे
2- आंखों से आंखें मिलाकर तो देखो,
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो,
सारे जहां की खुशियां आपके दामन में रख देंगे,
हमसे प्यार का इजहार करके तो देखो.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
3- हर पल नजरें उनको देखना चाहे तो आंखों का क्या कसूर,
हर पल खुशबू उनकी आए तो सांसों का क्या कसूर,
वैसे तो सपने पूछकर नहीं आते,
पर सपने ही उनके आएं तो रातों का क्या कसूर.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
4- मुस्कान हो तुम इन होठों की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हंसी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की...
हैप्पी वैलेंटाइन डे
5- दिल करता है जिंदगी तुम्हें दे दूं,
जिंदगी की सारी खुशियां तुम्हें दे दूं,
दे दो अगर तुम भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मानों अपनी सांसें भी तुम्हें दे दूं...
हैप्पी वैलेंटाइन डे
गौरतलब है कि 7 फरवरी को रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है, फिर 8 फरवरी को प्रपोज डे, 9 फरवरी को चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टेडी डे, 11 फरवरी को प्रॉमिस डे, 12 फरवरी को हग डे, 13 फरवरी को किस डे और आखिर में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. प्रेमी जोडों को फरवरी महीने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है ताकि वो अपने प्यार के साथ वैलेंटाइन वीक के हर एक दिन को यादगार बना सकें.