Uttarakhand Formation Day 2021 Wishes: देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) आज अपना स्थापना दिवस (Uttarakhand Formation Day) मना रहा है. दरअसल, पृथक उत्तराखंड की मांग को लेकर कई सालों तक आंदोलन चला, तब जाकर 9 नवंबर 2000 के दिन उत्तराखंड की भारत के सत्ताइसवें राज्य के रूप में स्थापना हुई. साल 2000 से 2006 तक इसे उत्तरांचल (Uttaranchal) के नाम से पुकारा जाता था, लेकिन जनवरी 2007 में स्थानीय लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इसका नाम बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया. उत्तराखंड की सीमाएं पूर्व में नेपाल से, उत्तर में तिब्बत से, पश्चिम में हिमाचल प्रदेश और दक्षिण में उत्तर प्रदेश से लगी हुई हैं. उत्तराखंड में कई प्राचीन धार्मिक स्थल मौजूद है. इसके साथ ही यह राज्य पवित्र नदी गंगा और यमुना के उद्गम स्थल के तौर पर भी जाना जाता है, इसलिए इसे देवभूमि भी कहा जाता है.
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर राज्य में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस अवसर उत्तराखंड वासी एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजकर बधाई भी देते हैं. इस खास अवसर पर आप भी इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस और वॉलपेपर्स को अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शेयर करके उन्हें उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: Uttarakhand Foundation Day 2021: उत्तराखंड आज अपना स्थापना दिवस मना रहा है, ये है CM धामी का कार्यक्रम
1- उत्तराखंड स्थापना दिवस 2021
2- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस
उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जहां ग्लेशियर, नदियां, घने जंगल और बर्फ से ढकी पर्वत चोटियों जैसे समृद्ध प्राकृतिक संसाधन मौजूद हैं. देवभूमि में हिंदू धर्म के सबसे पवित्र मंदिर हैं, जिन्हें उत्तराखंड के चार धाम के रूप में जाना जाता है. ये चार धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री है. उत्तराखंड का गठन उत्तर प्रदेश की तत्कालीन सरकार द्वारा उत्तराखंड क्रांति दल के लंबे संघर्ष के बाद किया गया था. इस राज्य में कई पर्यटन स्थल है, जहां हर साल देश-विदेश से सैलानी घूमने के लिए आते हैं.