Tulsi Vivah 2019 Rangoli Designs: तुलसी विवाह के पावन अवसर पर रंगोली बनाकर बढ़ाएं इस पर्व की शुभता, देखें रंगोली के मनमोहक डिजाइन्स
तुलसी विवाह 2019 रंगोली डिजाइन्स (Photo Credits: Instagram)

Tulsi Vivah 2019 Rangoli Designs: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे (Basil) को पूजनीय और विष्णु प्रिया माना जाता है, इसलिए भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा में तुलसी (Tulsi) का उपयोग किया जाता है. मान्यता है कि पूजा में तुलसी का उपयोग करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. हर साल देवउठनी यानी प्रबोधिनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) के दिन भगवान विष्णु के योग निद्रा से जागने के बाद तुलसी विवाह (Tulsi Vivah) कराया जाता है. इस दिन तुलसी जी का विवाह विष्णु के शालिग्राम स्वरूप से कराया जाता है. जिस तरह से हिंदू धर्म में विवाह संस्कार की परंपरा निभाई जाती है, ठीक उसी तरह तुलसी विवाह के दिन भी विवाह के सारे संस्कार निभाए जाते हैं. इस दिन तुलसी के पौधे का दुल्हन की तरह सोलह श्रृंगार किया जाता है और पंडित को घर बुलाकर उनका विधिवित विवाह कराया जाता है. इस साल तुलसी विवाह (Tulsi Vivah) की पावन तिथि 9 नवंबर 2019 को पड़ रही है.

तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर तुलसी के पौधे के पास रंगोली बनाना शुभ माना जाता है. रंगोली बनाने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं, इसलिए तुलसी विवाह के पावन अवसर पर आप भी रंगोली के मनमोहक डिजाइन बनाकर इस पर्व की शुभता को बढ़ाएं. हम आपके लिए लेकर आए हैं रंगोली के मनमोहक और आकर्षक डिजाइन्स (Tulsi Vivah Special Rangoli Designs).

कृष्ण और उनकी बांसुरी वाली मनमोहक रंगोली-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Snehal Chavan (@_rangoli_love_) on

तुलसी विवाह के लिए सिंपल व आकर्षक रंगोली-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 𝒩𝒾𝒹𝒹𝒽𝒾 𝒮ℴ𝓃ℯ𝒿𝒾 (@niddhisoneji) on

यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2019: तुलसी विवाह कब है? आखिर क्यों कराया जाता है तुलसी-शालिग्राम का विवाह, जानें महत्व, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और आरती

तुलसी विवाह के लिए सुंदर रंगोली डिजाइन-

तुलसी के पौधे वाली तुलसी विवाह स्पेशल रंगोली-

तुलसी विवाह स्पेशल सुंदर रंगोली पैटर्न-

यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2019: तुलसी कौन थीं? आखिर उन्होंने क्यों दिया था भगवान विष्णु को पत्थर होने का श्राप, जानिए तुलसी-शालिग्राम विवाह से जुड़ी पौराणिक कथा

तुलसी विवाह के लिए खास दीये वाली रंगोली-

सुंदर और आकर्षक तुलसी विवाह रंगोली डिजाइन-

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, देवउठनी एकादशी को भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा से जागते हैं और इसी दिन से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. कई जगहों पर देवउठनी एकादशी के दिन और कई जगहों पर उसके अगले दिन तुलसी-शालिग्राम का विवाह कराया जाता है. तुलसी विवाह के दिन तुलसी के पौधे के पास तुलसी विवाह स्पेशल रंगोली बनाई जाती है. आप भी इन मनमोहक डिजाइन्स में से आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी रंगोली डिजाइन बनाकर इस पर्व की शुभता को बढ़ा सकते हैं.