Tiranga Flag as DP For Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस पर अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की डीपी पर लगाएं तिरंगा और मनाएं आजादी का जश्न
इस स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए आप भी तिरंगे को वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्रोफाइल पर डीपी के तौर पर लगाकर आजादी का जश्न मना सकते हैं.
Tiranga Flag as DP For Independence Day 2024: अंग्रेजों की गुलामी से भारत को आजाद कराने के लिए भारत माता के कई वीर सपूतों और वीर स्वंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया, तब जाकर 15 अगस्त 1947 को हमारे देश को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली और भारत आजाद देश कहलाया, इसलिए हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का जश्न बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इसको हमारे देश के सबसे बड़े पर्व के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस साल स्वतंत्रता दिवस के लिए 'विकसित भारत' थीम तय की गई है. देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं और स्कूल-कॉलेजों में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं.
स्वतंत्रता दिवस हर हिंदुस्तानी के लिए बेहद खास दिन है, इसलिए इस दिन हर कोई भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलाम करता है. इस अवसर पर लोग तिरंगे को फहराकर उसकी आन, बान और शान को सलामी देते हैं. इसके अलावा लोग इस दिन अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल डीपी पर भी तिरंगे की तस्वीर लगाकर आजादी के जश्न में सराबोर नजर आते हैं. ऐसे में इस स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए आप भी तिरंगे को वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्रोफाइल पर डीपी के तौर पर लगाकर आजादी का जश्न मना सकते हैं.
स्वंतत्रता दिवस के लिए तिरंगा डीपी
अगर आप स्वतंत्रता दिवस पर अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर पर तिरंगा लगाना चाहते हैं तो ह आपको इसका पूरा प्रोसेस बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल की डीपी पर तिरंगा लगा सकते हैं.
राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा'
वॉट्सऐप पर तिरंगा प्रोफाइल पिक्चर
- अपने डिवाइस पर वॉट्सऐप ऐप खोलें.
- स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में तीन-बिंदु वाले आइकन पर क्लिक करें और सेटिंग्स पर टैप करें.
- अपनी तस्वीर पर टैप करें जो एक सर्कल में सबसे बाएं कोने में दिखाई देगी.
- अब आप WhatsApp DP Change करने के लिए Camera Icon पर टैप कीजिए.
- गैलेरी का ऑप्शन चुनें और यहां से आप प्रोफाईल के लिए सेलेक्ट डाउनलोड की हुई 'तिरंगे' की तस्वीर को चुनें.
- अब Done पर टैप करें. आपकी प्रोफाइल पिक्चर अपडेट हो जाएगी.
फेसबुक पर तिरंगा प्रोफाइल पिक्चर
- अपने फेसबुक प्रोफाइल को खोलें या लॉगिन करें.
- दाईं ओर अपनी तस्वीर वाले आइकॉन पर टैप करें.
- यहां एडिट प्रोफाइल पर जाकर प्रोफाइल पिक्चर ऑप्शन को चुनें,
- गैलरी से तस्वीर चुनें और उसे अपडेट करें.
इंस्टाग्राम पर तिरंगा प्रोफाइल पिक्चर
- अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाएं और 'अपने यूजर नेम के आगे एडिट प्रोफाइल पर टैप करें.'
- फोटो पर टैप कर 'कैमरा रोल' से विकल्प चुनें.
- गैलरी से तस्वीर चुनें और सेव करें.
एक्स पर तिरंगा प्रोफाइल पिक्चर
- ट्विटर ऐप खोलें और सबसे नीचे 'प्रोफाइल' विकल्प पर क्लिक करें.
- प्रोफाइल पिक्चर के बाद सबसे ऊपर दाईं ओर एडिट प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें.
- गैलरी से फोटो चुनें, क्रॉप करें और फोटो सेव करें.
गौरतलब है कि आप स्टेप बाई स्टेप बताए गए इन तरीकों की मदद से तिरंगे को अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर डीपी लगा सकते हैं. बता दें कि भारत 200 से भी अधिक वर्षों तक ब्रिटिश शासन के अधीन था और सन 1857 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के कानून के खिलाफ आजादी की पहली जंग का ऐलान हुआ था. इसके बाद भारत की आजादी के लिए कई आंदोलन किए गए. कई सालों के संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ था, इसलिए यह दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास है.