ये 5 वस्तुएं आपकी नींद की दुश्मन हो सकती हैं! जानें क्या हैं ये वस्तुएं?
बहुत सारे लोगों को सोते समय पुस्तक पढ़ने की आदत होती है, और किताब पढ़ते-पढ़ते उन्हें कब नींद आ जाती है, पता नहीं चलता, अथवा वे उठने से बचने के लिए पुस्तक तकिये के नीचे रख देते हैं. ज्योतिष शास्त्रियों की मानें तो तकिये के नीचे पुस्तक रखकर सोने से मन विचलित होता है, जिसकी वजह से आपको नींद नहीं आती, और आप परेशान होते हैं कि आखिर आपको क्यों नींद नहीं आती.
आज के दौर में ऐसे लोगों की कमी नहीं, जो किसी ना किसी वजह से अनिद्रा की बीमारी से ग्रस्त होते हैं. इनमें छात्रों से लेकर नौकरी-पेशा एवं व्यवसायी के साथ-साथ बड़े बुजुर्ग सभी शामिल हैं, लेकिन आप जानकर हैरान होंगे, कि कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो हर तरह से स्वस्थ एवं सानंद होने के बावजूद बिस्तर पर करवटें बदलते हुए रात गुजार देते हैं. हालांकि उन्हें स्वयं नहीं पता चल पाता कि उनकी अनिद्रा की वजह क्या है. यहां ऐसी पांच चीजों के बारे में बताया जाएगा, जिसकी वजह से व्यक्ति करवटें बदल कर रात गुजार देता है. आइये जानते हैं क्या हैं वे वस्तुएं.
सोते समय सिरहाने मोबाइल रखने से बचें
अकसर लोग रात में बिस्तर पर जाने के बाद सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए मोबाइल सिरहाने रखकर सो जाते हैं. रात के वक्त नीली रोशनी से मेलाटोनिन नामक हार्मोन का निर्माण होता है, जिसकी वजह से नींद में बाधा आती है. लेकिन इससे भी ज्यादा खतरनाक यह होता है कि इससे कैंसर जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं. Dhanteras 2023: धनतेरस पर किन-किन वस्तुओं को नहीं खरीदना चाहिए? जानें ऐसी 8 वस्तुओं की सूची!
तकिये के नीचे ना रखें स्वर्णाभूषण
कुछ लोग अपने तकिये के नीचे स्वर्ण आभूषण आदि रखकर सोते हैं. उन्हें लगता है कि ऐसा करने से धन की देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है, इसके विपरीत ज्योतिष शास्त्रियों का मानना है कि तकिये के नीचे सोने अथवा कोई भी कीमती धातु रखने से जीवन में अशुभता एवं बाधाएं आ सकती हैं. इसलिए बेहतर होगा कि स्वर्णाभूषण अलमारी अथवा लॉकर में ही रखना शुभकारी होता है.
सिरहाने ना रखें पर्स या पैसा
बहुत सारे लोग पैसा अथवा पर्स अपने तकिये के नीचे रखकर सोते हैं. उन्हें लगता है कि इस तरह उनके पास पैसा सुरक्षित रहेगा. हिंदू मान्यताओं के अनुसार देवी लक्ष्मी धन की देवी हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार तकिये के नीचे पैसा या पर्स रखने से लक्ष्मी जी का अपमान होता है, साथ ही तकिये के नीचे पैसा रखने से हर समय पैसे की चिंता बनी रहने से नींद उड़ जाती है.
तकिये के नीचे नहीं रखें पुस्तक
बहुत सारे लोगों को सोते समय पुस्तक पढ़ने की आदत होती है, और किताब पढ़ते-पढ़ते उन्हें कब नींद आ जाती है, पता नहीं चलता, अथवा वे उठने से बचने के लिए पुस्तक तकिये के नीचे रख देते हैं. ज्योतिष शास्त्रियों की मानें तो तकिये के नीचे पुस्तक रखकर सोने से मन विचलित होता है, जिसकी वजह से आपको नींद नहीं आती, और आप परेशान होते हैं कि आखिर आपको क्यों नींद नहीं आती.
तकिये के नीचे ना रखें चाबियां
बहुत सारी गृहणियां या घर के मालिक घर एवं तिजोरी की चाबी सुरक्षा की दृष्टि से अपने तकिये के नीचे रखकर सोते हैं, लेकिन वास्तु विज्ञान के अनुसार चाबी कभी भी तकिये के नीचे रखकर नहीं सोना चाहिए, क्योंकि वास्तु के अनुसार यह स्थिति आपको विचलित करती रहती है, इसके साथ ही ऐसा करना आर्थिक संकट को दावत देने जैसा हो सकता है. घर की अथवा तिजोरी की चाबी किसी अन्य सुरक्षित जगह पर रखना चाहिए.
Tags
संबंधित खबरें
2025 में यूपी में होगा ताबड़तोड़ विकास! साल के अंत तक पूरे हो जाएंगे ये बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स
Hidden Camera Scandal: गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में मिला खुफिया कैमरा, 300 अश्लील वीडियो रिकॉर्ड, CMR इंजीनियरिंग कॉलेज पर मामले को दबाने का आरोप
Tejashwi Yadav on BJP: बीपीएससी छात्र आंदोलन को कुचलना चाह रही भाजपा की 'बी' टीम; तेजस्वी यादव
BPSC Aspirants Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग नहीं मानी गई तो दो जनवरी से धरने पर बैठेंगे जन सुराज के प्रशांत किशोर
\