Surya Pongal 2022 HD Images: सूर्य पोंगल की अपनों को शुभकामनाएं देने के लिए शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Wishes, GIF Greetings और Wallpapers

सूर्य पोंगल को थाई पोंगल भी कहा जाता है. इस दिन लोग घर में मौजूद खराब चीजों को जलाते हैं और नई वस्तुओं को घर में लाया जाता है. इस दिन नई फसल से चावल की खीर बनाकर सूर्यदेव को भोग लगाया जाता है. इस खास अवसर पर आप इन एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स को शेयर करके अपनों को सूर्य पोंगल की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

सूर्य पोंगल 2022 (Photo Credits: File Image)

Surya Pongal 2022 HD Images: आज देशभर में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का त्योहार मनाया जा रहा है, जबकि दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु (Tamil Nadu) में पोंगल (Pongal) की धूम मची हुई है. इस पर्व को लोग नए साल के रूप में मनाते हैं. दरअसल, पोंगल का पर्व तमिल महीने 'तई' की पहली तारीख से शुरु होता है. इस त्योहार में देवराज इंद्र और सूर्यदेव की उपासना की जाती है. इस पर्व में समृद्धि और संपन्नता के लिए वर्षा, धूप और कृषि से जुड़ी चीजों की पूजा की जाती है. सूर्यदेव की पूजा के दौरान उन्हें जो प्रसाद अर्पित किया जाता है, उसे पगल कहते हैं. पोंगल के पहले दिन लोग सुबह जल्दी उठते हैं, स्नान करने के बाद नए वस्त्र धारण करते हैं, फिर नए बर्तन में दूध, चावल, काजू, गुड़ इत्यादि से पोंगल के लिए विशेष भोजन तैयार किया जाता है. इस दिन गायों और बैलों की पूजा भी की जाती है.

सूर्य पोंगल को थाई पोंगल भी कहा जाता है. इस दिन लोग घर में मौजूद खराब चीजों को जलाते हैं और नई वस्तुओं को घर में लाया जाता है. इस दिन नई फसल से चावल की खीर बनाकर सूर्यदेव को भोग लगाया जाता है. इस खास अवसर पर आप इन एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स को शेयर करके अपनों को सूर्य पोंगल की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- सूर्य पोंगल 2022

सूर्य पोंगल 2022 (Photo Credits: File Image)

2- सूर्य पोंगल 2022

सूर्य पोंगल 2022 (Photo Credits: File Image)

3- सूर्य पोंगल 2022

सूर्य पोंगल 2022 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Pongal Messages 2021: पोंगल पर ये हिंदी मैसेजेस HD Images, WhatsApp Stickers और GIF Greetings के जरिये भेजकर दें बधाई

4- सूर्य पोंगल 2022

सूर्य पोंगल 2022 (Photo Credits: File Image)

5- सूर्य पोंगल 2022

सूर्य पोंगल 2022 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि पोंगल के पर्व को तमिलनाडु में पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. करीब 4 दिन तक चलने वाले इस पर्व के पहले दिन को भोगी पोंगल कहा जाता है, दूसरे दिन को सूर्य पोंगल, तीसरे दिन को मट्टू पोंगल और चौथे दिन को कन्नम पोंगल कहा जाता है. पोंगल के हर एक दिन को लोग अलग-अलग परंपराओं को रीति-रिवाजों के अनुसार मनाया जाता है.

Share Now

\