Surajkund Craft Mela 2019: 1 फरवरी से शुरु हो रहा है सूरजकुंड मेला, दिखेगी मराठा संस्कृति की झलक, रायगढ़ का किला और सेल्फी पॉइंट मुख्य आकर्षण का केंद्र
सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला 2019 (Photo Credits: Facebook)

Surajkund International Craft Mela 2019: हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद (Faridabad) में अरावली की वादियों में 1 फरवरी से 'सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला' (Surajkund international craft mela) की शुरुआत होने जा रही है. यह मेला 17 फरवरी तक चलेगा. हालांकि इस बार मेले में लोगों को मराठा संस्कृति (Maratha Culture) की झलक देखने को मिलेगी. इस मेले में आने वाले पर्यटकों के लिए मुख्य चौपाल के सामने पहाड़ी के टीले पर बना रायगढ़ का किला (Raigarh Fort) खास आकर्षण का केंद्र होगा.

इसके साथ ही यहां युवाओं को लुभाने के लिए एक सेल्फी पॉइंट (Selfie point) भी तैयार किया गया है. यहां आनेवाले पर्यटक आसानी से मेले से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल कर सकें, इसके लिए हरियाणा टूरिज्म (Haryana Tourism) ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है.

मेले में मराठा संस्कृति की झलक 

बता दें कि 33वें सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेले में इस बार की थीम महाराष्ट्र राज्य पर आधारित है. इस मेले में महाराष्ट्र की संस्कृति को अच्छी तरह से दर्शाया जा सके, इसके लिए मेला परिसर को मराठा लोक संस्कृति के तर्ज पर सजाया गया है. जहां महाराष्ट्र के ऐतिहासिक दर्शनीय पर्यटन स्थल, लोक संस्कृति और खानपान दिखाई देगा. रायगढ़ का किला इसका मुख्य आकर्षण होगा. हालांकि महाराष्ट्र के अलावा विभिन्न प्रदेशों की सांस्कृतिक धरोहरों की झलक भी यहां दिखाई देगी. यह भी पढ़ें: February 2019 Calendar: फरवरी का महीना है बेहद खास, जानें इस माह पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट

तारीख और उस दिन होनेवाले इवेंट की लिस्ट

1 फरवरी 2019- महाराष्ट्र के कलाकार फोक डांस की प्रस्तुति देंगे.

2 फरवरी 2019- बॉलीवुड सिंगर अकांक्षा अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरेंगी.

3 फरवरी 2019- हरियाणवी कल्चरल प्रोग्राम और फैशन शो की झलक देखने को मिलेगी.

4 फरवरी 2019- थाईलैंड के कलाकार अपनी रंगारंग प्रस्तुति देंगे.

5 फरवरी 2019- राजस्थान से आए कलाकार अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे.

6 फरवरी 2019- श्रीलंका से आए कलाकार रंगारंग कार्यक्रम पेश करेंगे.

7 फरवरी 2019- महाराष्ट्र से आए कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

8 फरवरी 2019- भोजपुरी सिंगर मालिनी अवस्थी अपना दमदार परफॉर्मेंस देंगी.

9 फरवरी 2019- राष्ट्रीय कवियों द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

10 फरवरी 2019- अन्नू सिन्हा क्लासिकल डांस के जरिए दर्शकों को लुभाएंगी.

11 फरवरी 2019- वाऊ फोकर वुमनिया की प्रस्तुति व कव्वाली देखने को मिलेगी.

12 फरवरी 2019- सारेगामापा फेम सिंगर डॉ. राजू कालिया की प्रस्तुति देंगे.

13 फरवरी 2019- पंजाबी कलाकारों का सूफी सॉन्ग पर्यटक देख सकेंगे.

14 फरवरी 2019- पेड्डी बॉयज बैंड अपनी प्रस्तुति से सबका मनोरंजन करेंगे.

15 फरवरी 2019- इंटरनैशनल कलाकारों की प्रस्तुति देखने को मिलेगी.

16 फरवरी 2019- क्लासिकल वोकल की प्रस्तुति सुभाष घोष के साथ होगी. यह भी पढ़ें: Gupt Navratri 2019: फरवरी महीने में पड़ रही है गुप्त नवरात्रि, जानिए क्यों इसे तंत्र साधना के लिए माना जाता है खास ?

युवाओं के लिए बनाए गए हैं खास सेल्फी पॉइंट

मेले में आने वाले युवाओं को लुभाने के लिए सेल्फी पॉइंट तैयार किए गए हैं. मेले के अंदर तकरीबन 10 खास जगहों पर सेल्फी पॉइंट तैयार किए गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन जगहों पर आसानी से सेल्फी का आनंद ले सकें.

इसके अलावा यहां आने वाले पर्यटकों की गाड़ियों को पार्क करने के लिए पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. यहां वीआईपी गाड़ियों से लेकर रोडवेज बसों के लिए भी पार्किंग के खास इंतजाम किए गए हैं.

गौरतलब है कि सूरजकुंड मेला परिसर में साफ-सफाई पर खास जोर दिया जा रहा है. इसके लिए 14 टीमें गठित की गई है, जिसमें 500 सफाई कर्मचारियों को शामिल किया गया है.