Shubh Deepavali 2021 Wishes in Hindi: दिवाली (Diwali) या दीपावली (Deepavali) हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले बड़े पर्वों में खास महत्व रखता है. सदियों से दीयों के इस पर्व को अंधकार पर प्रकाश की विजय के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता रहा है. इस साल पांच दिवसीय दिवाली उत्सव (Diwali Festival) की शुरुआत 2 नवंबर 2021 से धनतेरस (Dhanteras) के साथ हो गई है, जबकि इसका मुख्य पर्व दीपावली या लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) होता है, जिसे हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है. दीपावली संस्कृत शब्द दीप से आया है, जिसका मतलब दीपक या दीया होता है. दिवाली के मौके पर अधिकांश भारतीय मिट्टी से बने छोटे दीयों को प्रज्जवलित करके रोशनी के इस पर्व को मनाते हैं. दिवाली उत्सव के तीसरे पर्व दीपावली यानी लक्ष्मी पूजन के दिन धन की देवी माता लक्ष्मी और प्रथम पूजनीय भगवान गणेश की पूजा की जाती है.
इस साल दिवाली उत्सव का मुख्य पर्व दीपावली यानी लक्ष्मी पूजन 4 नवंबर 2021 को मनाया जा रहा है. ऐसे में भला लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं न दें ऐसा कैसे हो सकता है. इस खास अवसर पर आप इन प्यार भरे हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और वॉलपेपर्स को अपने दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करके उन्हें शुभ दीपावली कह सकते हैं.
1- इस दिवाली पर यही कामना है,
सफलता चूमे आपके कदम और,
खुशियां ही खुशियां हो आपके आस पास,
मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे सदा.
शुभ दीपावली
2- आए अमावस्या की सुहानी रात,
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद,
जगमगाते दीपों के साथ,
धरती पर चमकते सितारों की बारात...
शुभ दीपावली
3- दीपावली आए तो रंगी रंगोली,
दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए...
आप सबको दिवाली की शुभकामनाएं.
शुभ दीपावली
4- हर घर में दिवाली हो, हर घर में दीया जले,
जब तक रहे ये दुनिया, जब तक संसार चले,
दुख-दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे.
पग-पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले.
शुभ दीपावली
5- आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
प्यार मिले सब से,
दिवाली पर यही दुआ है दिल से...
शुभ दीपावली
प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, दीपावली पर मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है. इस दिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा की जाती है. दरअसल, माता लक्ष्मी को धन और ऐश्वर्य की देवी माना जाता है, जबकि भगवान गणेश को बुद्धि और कार्य को सफल करने वाला देवता माना जाता है. कहा जाता है कि भगवान राम जब लंकापति रावण पर विजय पाकर 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे, तब उनके आगमन की खुशी में नगरवासियों ने पूरी अयोध्या नगरी को दीयों की रोशनी से रोशन कर दिया था, तब से दिवाली मनाने की परंपरा चली आ रही है.