Sharad Navratri 2023 Wishes: शारदीय नवरात्रि की इन भक्तिमय हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
इस साल शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर धरती पर आ रही हैं. ऐसे में इस बात के प्रबल संकेत मिल रहे हैं कि इससे सर्वत्र सुख-संपन्नता बढ़ेगी यानी पूरे देश के लिए यह नवरात्रि बेहद शुभ होने वाली है. शारदीय नवरात्रि की आप अपनों को इन शानदार भक्तिमय हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Sharad Navratri 2023 Wishes in Hindi: हिंदू धर्म में नवरात्रि (Navratri) के पर्व का विशेष महत्व बताया जाता है, वैसे तो साल भर में 4 बार नवरात्रि पड़ती है, जिसमें से माघ और आषाढ़ मास वाली गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) होती है, जबकि माघ और अश्विन मास की नवरात्रि को धूमधाम से मनाया जाता है. आम लोगों द्वारा मनाई जाने वाले दोनों नवरात्रियों में अश्विन मास में पड़ने वाली शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस बार शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से आरंभ हो रही है और समापन 23 अक्टूबर को होगा, जबकि दसवें दिन यानी 24 अक्टूबर को दशहरे का त्योहार मनाया जाएगा. कहा जाता है कि दुनिया में सारी शक्ति नारी या स्त्री स्वरूप में कहलाती है, इसलिए नवरात्रि को शक्ति की उपासना का पर्व माना जाता है और नवरात्रि के नौ दिनों तक देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है, जिसे नवदुर्गा कहा जाता है.
इस साल शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर धरती पर आ रही हैं. ऐसे में इस बात के प्रबल संकेत मिल रहे हैं कि इससे सर्वत्र सुख-संपन्नता बढ़ेगी यानी पूरे देश के लिए यह नवरात्रि बेहद शुभ होने वाली है. शारदीय नवरात्रि की आप अपनों को इन शानदार भक्तिमय हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- भक्ति का भंडार हो तुम,
शक्ति का संसार हो तुम,
नमन है मां तेरे चरणों में,
मेरी मुक्ति का दरबार हो तुम.
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं
2- जो मां दुर्गा के चरणों में शीश झुकाते हैं,
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं,
कभी नहीं जाती मुरादें खाली ,
मां खुशियों से भर देती है झोली खाली.
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं
3- हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली हैं,
तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन,
मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन.
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं
4- मां दुर्गा आई आपके द्वार
करके सोलह श्रृंगार,
आपके जीवन में न आए कभी हार,
हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार.
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं
5- मां का सजा है कितना निराला दरबार,
मां सुनती है सब भक्तों की पुकार,
पूरे कर दो सारे हमारे अरमान,
इतनी दूर से आए हैं हम मां तेरे द्वार.
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं
भागवत पुराण के अनुसार, महालया के दिन जब पितृगण धरती से वापस लौटते हैं तब मां दुर्गा अपने परिवार और गणों के साथ धरती पर आती हैं. जिस दिन नवरात्रि शुरु होती है, उस दिन और तिथि के अनुसार मां दुर्गा अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर भक्तों के बीच आती हैं. माता के अलग-अलग वाहन भविष्य के लिए संकेत होते हैं, जिससे पता लगाया जाता है कि आने वाला समय कैसा होगा. इस साल नवरात्रि रविवार से शुरु हो रही है, इसलिए मां दुर्गा का वाहन हाथी है. कहा जाता है कि रविवार और सोमवार को नवरात्रि आरंभ होने पर मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती हैं, जिसे काफी शुभ माना जाता है.