Sawan Somvar 2023 Wishes: सावन सोमवार की इन भक्तिमय हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
ऐसा मान्यता है कि भगवान शिव एक ऐसे देव हैं जो अपने भक्तों को थोड़ी सी भक्ति से भी प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. भगवान शिव के अतिप्रिय सावन मास के पहले सोमवार की आप इन भक्तिमय हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स और फेसबुक ग्रीटिंग्स को अपने प्रियजनों संग शेयर करके उन्हें सावन सोमवार की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Sawan Somvar 2023 Wishes in Hindi: देवों के देव महादेव (Mahadev) के भक्तों को सावन (Sawan) के पावन महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि भगवान शिव (Bhagwan Shiv) को यह माह अत्यंत प्रिय है और इस महीने उनकी विधि-विधान से पूजा करने पर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस साल का सावन मास (Sawan Maas) बेहद खास है, क्योंकि इस बार अधिकमास होने के कारण सावन दो महीने का है, जिसकी शुरुआत 4 जुलाई से हो चुकी है और 10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है, जो शिव भक्तों के लिए किसी बड़े उत्सव से कम नहीं है. भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए शिव भक्त सावन सोमवार (Sawan Somvar) का व्रत करते हैं और विधि-विधान से उनकी उपासना करते हैं. विवाहित महिलाएं अपने सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना से इस व्रत को करती हैं, जबकि कुवांरी कन्याएं अच्छे वर की कामना से सावन सोमवार का व्रत रखकर शिव-पार्वती की पूजा करती हैं.
ऐसा मान्यता है कि भगवान शिव एक ऐसे देव हैं जो अपने भक्तों को थोड़ी सी भक्ति से भी प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. भगवान शिव के अतिप्रिय सावन मास के पहले सोमवार की आप इन भक्तिमय हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स और फेसबुक ग्रीटिंग्स को अपने प्रियजनों संग शेयर करके उन्हें सावन सोमवार की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा,
उन शिव जी का आज त्यौहार है.
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
2- नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय।
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
3- है हाथ में डमरू उनके,
और काल नाग है साथ,
है जिसकी महिमा अपरंपार,
वो हैं हम सबके भोलेनाथ.
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
4- भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने नहीं पाया.
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
5- कर्ता करे न कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोय.
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
सावन के पवित्र महीने में देश के तमाम शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ता है और शिव भक्त भोलेनाथ के साथ-साथ उनके पूरे परिवार यानी शिवलिंग, माता पार्वती, भगवान कार्तिकेय, भगवान गणेश और नंदी की पूजा करते हैं. सावन में जल, गंगाजल, दूध, दही, शहद, चीनी, घी, पंचामृत, कलावा, जनेऊ, चंदन, रोली, चावल, फूल, बेलपत्र, भांग, धतूरा, दूर्वा, पान-सुपारी, लौंग, इलायची, पंचमेवा, धूप-दीप से शिवलिंग की विधि-विधान से पूजा की जाती है.