Sawan Pradosh 2024 Wishes: सावन प्रदोष की इन भक्तिमय हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं

सावन के महीने में कृष्‍ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि यानी प्रदोष के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा करने से महादेव और माता पार्वती के साथ-साथ पूरे शिव परिवार का आशीर्वाद प्राप्त होता है. ऐसे में सावन प्रदोष के इस बेहद पावन अवसर पर आप इन भक्तिमय हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

सावन प्रदोष 2024 (Photo Credits: File Image)

Sawan Pradosh 2024 Wishes in Hindi: सोमवार के अलावा हर महीने के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि भगवान शिव को समर्पित है. त्रयोदशी तिथि को भगवान शिव (Bhagwan Shiv) की पूजा-अर्चना के लिए विशेष माना जाता है, जबकि सावन का पावन (Sawan Month) महीना भगवान शिव को अतिप्रिय है, इसलिए भक्तों को सावन के पावन महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है. सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार और त्रयोदशी तिथि का विशेष महत्व बताया जाता है, जिसे सावन प्रदोष व्रत (Sawan Pradosh Vrat) के नाम से जाना जाता है. इस साल सावन महीने की शुरुआत 22 जुलाई को सावन सोमवार (Sawan Somvar) के साथ हुई है, जबकि सावन महीने का पहला प्रदोष व्रत 1 अगस्त 2024 को पड़ रहा है. इस दिन व्रत रखकर भक्त प्रदोष काल में महादेव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं.

सावन के महीने में कृष्‍ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि यानी प्रदोष के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा करने से महादेव और माता पार्वती के साथ-साथ पूरे शिव परिवार का आशीर्वाद प्राप्त होता है. ऐसे में सावन प्रदोष के इस बेहद पावन अवसर पर आप इन भक्तिमय हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- हैसियत मेरी छोटी है,
पर मन मेरा शिवाला है,
कर्म तो मैं करता जाऊंगा,
क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है.
ॐ नमः शिवाय!
सावन प्रदोष की शुभकामनाएं

सावन प्रदोष 2024 (Photo Credits: File Image)

2- शिव की शक्ति, भोले की भक्ति,
खुशियों की बहार मिले,
महादेव की कृपा से आपको,
जिंदगी के हर कदम पर सफलता मिले.
सावन प्रदोष की शुभकामनाएं

सावन प्रदोष 2024 (Photo Credits: File Image)

3- भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा,
उन शिव जी का आज त्योहार है.
सावन प्रदोष की शुभकामनाएं

सावन प्रदोष 2024 (Photo Credits: File Image)

4- शिव की महिमा है अपरंपार,
शिव करते हैं सबका उद्धार,
उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे,
भोलेनाथ हमारे जीवन में खुशियां भर दें.
सावन प्रदोष की शुभकामनाएं

सावन प्रदोष 2024 (Photo Credits: File Image)

5- मन छोड़ व्यर्थ की चिंता,
तू शिव का नाम लिए जा,
शिव अपना काम करेंगे,
तू अपना काम किए जा...
सावन प्रदोष की शुभकामनाएं

सावन प्रदोष 2024 (Photo Credits: File Image)

ऐसी मान्यता है कि सावन महीने में भगवान शिव अपने भक्तों की सभी मुरादें पूरी करने के लिए धरती पर आते हैं, इसलिए इस महीने भक्त सावन सोमवार के अलावा सावन प्रदोष का व्रत रखकर शिव-पार्वती की विधि-विधान से पूजा करते हैं. सावन प्रदोष का व्रत करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. अगर सावन प्रदोष का व्रत गुरुवार को पड़ता है तो भक्तों को गुरु की भी कृपा प्राप्त होती है. संतान की कामना से इस व्रत को करने से संतान प्राप्ति का आशीर्वाद भी महिलाओं को मिलता है.

Share Now

\