Sawan 2020 Calendar: कब से शुरु हो रहा है भगवान शिव का अतिप्रिय सावन का महीना, जानें सावन सोमवार की तिथियां और इस माह का महत्व
सावन सोमवार की तिथियां देश के उत्तरी और दक्षिणी-मध्य भागों में भिन्न हैं. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार सावन का महीना जुलाई-अगस्त के बीच आता है और हिंदू पंचाग के अनुसार आषाढ़ मास की गुरु पूर्णिमा के अगले दिन से सावन महीने की शुरुआत होती है. इस साल सावन का महीना 6 जुलाई से शुरू हो रहा है और इसका समापन 3 अगस्त को होगा.
Sawan 2020 Calendar: भगवान शिव (Lord Shiva) की उपासना का पावन महीना 6 जुलाई से शुरू हो रहा है. माना जाता है कि सावन का महीना (Shravan Month) भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है, इसलिए इस महीने जो भी भक्त सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ भगवान भोलेनाथ की आराधना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, सावन के पावन महीने (Sawan Month) में भगवान शिव पृथ्वी पर अपने भक्तों की बीच निवास करते हैं और उनकी समस्त कामनाओं की पूर्ति करते हैं. सावन का महीना होने के कारण सावन सोमवार का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है. इस महीने तमाम शिवभक्त सावन सोमवार (Sawan Somwar) का व्रत करते हैं.
हालांकि सावन सोमवार की तिथियां देश के उत्तरी और दक्षिणी-मध्य भागों में भिन्न हैं. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार सावन का महीना जुलाई-अगस्त के बीच आता है और हिंदू पंचाग के अनुसार आषाढ़ मास की गुरु पूर्णिमा के अगले दिन से सावन महीने की शुरुआत होती है. इस साल सावन का महीना 6 जुलाई से शुरू हो रहा है और इसका समापन 3 अगस्त को होगा. हम आप आपके लिए लेकर आए हैं सावन 2020 कैलेंडर, सावन सोमवार के तिथियों की लिस्ट.
उत्तर भारत में सावन का महीना दक्षिणी भारत के श्रावण महीने से लगभग 15 दिन पहले शुरु होता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उत्तर भारत में लोग पूर्णिमांत कैलेंडर (Purnimant calendar) का अनुसरण करते हैं, जबकि दक्षिण में लोग अमावस्यांत कैलेंडर (Amavasyant calendar) का अनुसरण करते हैं.
उत्तर भारत के लिए सावन 2020 कैलेंडर
- सावन महीना 2020- 6 जुलाई 2020 से 3 अगस्त 2020 तक.
- पहला सावन सोमवार- 6 जुलाई 2020
- दूसरा सावन सोमवार- 13 जुलाई 2020
- तीसरा सावन सोमवार- 20 जुलाई 2020
- चौथा सावन सोमवार- 27 जुलाई 2020
- पांचवा सावन सोमवार- 3 अगस्त 2020
सावन मास के इस कैलेंडर का पालन राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में रहने वाले लोग करते हैं.
दक्षिण-मध्य भारत के लिए श्रावण 2020 कैलेंडर
- सावन महीना 2020: 21 जुलाई 2020 से 19 अगस्त 2020 तक
- पहला सावन सोमवार- 27 जुलाई 2020
- दूसरा सावन सोमवार- 3 अगस्त 2020
- तीसरा सावन सोमवार- 10 अगस्त 2020
- चौथा सावन सोमवार- 17 अगस्त 2020
सावन 2020 मास के इस कैलेंडर का पालन गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु राज्यों में किया जाता है. यह भी पढ़ें: July 2020 Festival Calendar: देवशयनी एकादशी से हो रही है जुलाई की शुरुआत, शिवभक्तों के लिए भी खास है यह महीना, देखें इस माह के व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट
सावन सोमवार का महत्व
पौराणिक मान्यता कथा के अनुसार, देवी सती ने हर जन्म में भगवान शिव को पति रूप में पाने का प्रण लिया था, उन्होंने पिता के विरुद्ध जाकर भगवान शिव से विवाह किया, लेकिन पिता द्वारा शिव जी के अपमान के कारण उन्होंने अपना शरीर त्याग दिया. शरीर का त्याग करने के बाद माता सती ने हिमालय और नैना की पुत्री पार्वती के रूप में जन्म लिया.
इस जन्म में उन्होंने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए सावन माह में निराहार रहते हुए कठिन व्रत किया और भगवान शिव की अर्धांगिनी बनीं. भगवान शिव की कृपा पाने के लिए इस महीने से सोलह सोमवार के व्रत आरंभ किए जाते हैं. सावन में हर सोमवार को तमाम शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है और भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है.