Saraswati Puja 2022 Wishes: सरस्वती पूजा की इन हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings, GIF Images के जरिए दें शुभकामनाएं
सरस्वती पूजा के पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है, इस दिन अधिकांश लोग ज्ञान और विद्या की देवी की विधि-विधान से पूजन करते हैं, साथ ही एक-दूसरे के साथ शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी करते हैं. इस पावन अवसर पर आप भी इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स और जीआईएफ इमेजेस को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Saraswati Puja 2022 Wishes in Hindi: आज यानी 5 फरवरी 2022 को देशभर में सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) का पावन पर्व मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ज्ञान और वाणी के देवी माता सरस्वती (Mata Saraswati) का प्राकट्य हुआ था, इसलिए इस दिन विधि-विधान से पूजन करने पर माता सरस्वती बेहद प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा से कला, संगीत और शिक्षा के क्षेत्र में अपार सफलता मिलती है. सरस्वती पूजा को बसंत पंचमी और श्री पंचमी कहा जाता है, इस दिन उनकी पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है. इसके अलावा बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा के दिन को अबूझ मुहूर्त कहा जाता है, इसलिए इस दिन विद्या आरंभ, शिक्षा या कला से जुड़ी चीजों का शुभारंभ किया जाता है.
सरस्वती पूजा के पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है, इस दिन अधिकांश लोग ज्ञान और विद्या की देवी की विधि-विधान से पूजन करते हैं, साथ ही एक-दूसरे के साथ शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी करते हैं. इस पावन अवसर पर आप भी इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स और जीआईएफ इमेजेस को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- वीणा लेकर हाथ में,
सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन,
हर बार हो मुबारक आपको,
सरस्वती पूजा का ये दिन.
सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं
2- कमल पुष्प पर आसीत मां,
देती हैं ज्ञान का सागर,
मां कहती कीचड़ में भी कमल बनो,
अपने कर्मों से महान बनो.
सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं
3- मां सरस्वती का बसंत है त्योहार,
आपके जीवन में आए सदा बहार,
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल,
हर काम आपका हो जाए सफल…
सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं
4- इस वसंत पंचमी मां सरस्वती,
आपको हर वो विद्या दें जो आपके पास नहीं है,
जो है उस पर चमक दें,
जिससे आपकी दुनिया चंमक उठे.
सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं
5- मां सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले खुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिंदगी में सफलता हमेशा मिले आपको.
सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं
सरस्वती पूजन यानी बसंत पंचमी के दिन सुबह स्नान करने के बाद पीले वस्त्र धारण करने चाहिए, फिर एक चौकी पर पीले रंग का कपड़ा बिछाकर मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित करना चाहिए, इसके बाद माता को पीले वस्त्र, पीला चंदन, हल्दी-केसर, हल्के पीले रंग के अक्षत, पीले पुष्प और पीले रंग की मिठाई अर्पित करें. इसके अलावा उन्हें पीले रंग के मीठे चावल का भोग लगाएं. उनके मंत्रों का जप करें, फिर वंदना करके उनकी आरती उतारें.