Sant Kabir Das Jayanti 2021 Quotes: संत कबीर दास जयंती पर WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter के जरिए उनके प्रसिद्ध दोहे भेजकर दें अपनों को शुभकामनाएं

महान संत कबीर दास जी की जयंती को हर साल ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. कबीर दास जी ने अपनी दोहों और कविताओं से संपूर्ण भारतीय जनमानस पर अपना प्रभाव छोड़ा. उनकी जयंती के इस विशेष अवसर पर उनके लोकप्रिय दोहों का जिक्र न किया जाए, ऐसा कैसे हो सकता है. आप उनके ये प्रसिद्ध दोहे वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिए अपनों संग शेयर करके शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Sant Kabir Das Jayanti 2021 Quotes: संत कबीर दास जयंती पर WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter के जरिए उनके प्रसिद्ध दोहे भेजकर दें अपनों को शुभकामनाएं
संत कबीर जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

Sant Kabir Das Jayanti 2021 Quotes: संतों और वीरों की भूमि कहे जाने वाले भारत में कई महान संतों ने जन्म लिया, जिसमें से एक हैं संत कबीर दास (Sant Kabir Das). कबीर दास (Guru Kabir Das) के जन्म के संदर्भ में निश्चत रूप से कुछ कह पाना संभव नहीं है. हालांकि कहा जाता है कि हिंदू पंचांग के अनुसार, संत गुरु कबीर दास जी का जन्म संवत 1455 को ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन हुआ था, इसलिए हर साल ज्येष्ठ पूर्णिमा पर कबीर दास जयंती (Sant Kabir Das Jayanti) मनाई जाती है. इस साल कबीर जयंती का पर्व 24 जून 2021 को मनाया जा रहा है. कबीर दास जी के जन्म से जुड़ी एक कथा के अनुसार, एक कुंआरी ब्राह्मण कन्या लोक लाज के डर से अपने नवजात शिशु को लहरतारा तालाब काशी (वाराणसी) के सामने छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद उनकी परवरिश निसंतान नीरू और नीमा नाम के दपंत्ति ने की. संत कबीर को कबीर दास या कबीर साहेब के नाम से भी जाना जाता है.

महान संत कबीर दास जी की जयंती को हर साल ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. कबीर दास जी ने अपनी दोहों और कविताओं से संपूर्ण भारतीय जनमानस पर अपना प्रभाव छोड़ा. उनकी जयंती के इस विशेष अवसर पर उनके लोकप्रिय दोहों का जिक्र न किया जाए, ऐसा कैसे हो सकता है. आप उनके ये प्रसिद्ध दोहे वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिए अपनों संग शेयर करके शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- माया मरी न मन मरा, मर-मर गए शरीर।

आशा तृष्णा ना मरी, कह गए दास कबीर॥

संत कबीर जयंती की शुभकामनाएं

संत कबीर जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Kabir Das Jayanti 2021: कबीर दास जयंती पर इन हिंदी मैसेजेस WhatsApp Stickers के जरिये लोगों को दें शुभकामनाएं

2- बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर।

पंछी को छाया नहीं, फल लागे अति दूर॥

संत कबीर जयंती की शुभकामनाएं

संत कबीर जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

3- गुरु गोबिंद दोऊ खड़े, का के लागूं पाय।

बलिहारी गुरु आपने, गोबिंद दियो बताय॥

संत कबीर जयंती की शुभकामनाएं

संत कबीर जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

4- दुख में सुमिरन सब करे, सुख में करै न कोय।

जो सुख में सुमिरन करे, दुख काहे को होय॥

संत कबीर जयंती की शुभकामनाएं

संत कबीर जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Kabir Das Jayanti 2021: कब है कबीरदास की जयंती? जानें कैसे देह त्यागते हुए भी दे गए सद्भावना का संदेश?

5- यह तन विष की बेलरी, गुरु अमृत की खान।

शीश दियो जो गुरु मिले, तो भी सस्ता जान॥

संत कबीर जयंती की शुभकामनाएं

संत कबीर जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

बताया जाता है कि कबीर दास जी ने अपने दोहों और विचारों से मध्यकालीन भारत के जनमानस को प्रभावित किया था. वो एक ऐसे संत थे, जिन्होंने तत्कालीन समाज में फैले अंधविश्वास, रुढ़िवाद और पाखंड का घोर विरोध करते हुए इंसानियत को सबसे ऊपर रखा. उन्होंने इस काल में भारतीय समाज के विभिन्न धर्मों और समाज को एकजुट होने का संदेश दिया. उन्होंने हिंदू, मुस्लिम और सभी धर्मों में व्याप्त कुरीतियों और पाखंडों पर करारा प्रहार किया.

Tags

Dohas Of Kabir Das festivals and events Happy Sant Kabir Das Jayanti Happy Sant Kabir Das Jayanti 2021 Happy Sant Kabir Jayanti Happy Sant Kabir Jayanti 2021 Sant Guru Kabir Das sant guru kabir jayanti Sant Guru Kabir Jayanti 2021 Sant Kabir Das Jayanti Messages Sant Kabir Das Jayanti Quotes Sant Kabir Das Jayanti Wishes Sant Kabir Jayanti Sant Kabir Jayanti 2021 Sant Kabir Jayanti Dohas Sant Kabir Jayanti Hindi Messages Sant Kabir Jayanti Hindi Wishes Sant Kabir Jayanti Quotes कबीर के दोहे कबीर दास के दोहे संत कबीर जयंती 2021 संत कबीर जयंती की बधाई संत कबीर जयंती की शुभकामनाएं संत कबीर जयंती कोट्स संत कबीर दास जयंती संत कबीर दास जयंती 2021 संत कबीर दास जयंती की बधाई संत कबीर दास जयंती की शुभकामनाएं संत कबीर दास जयंती कोट्स संत कबीर दास जयंती दोहे संत कबीर दास जयंती शुभकामना संदेश संत कबीर दास जयंती हिंदी मैसेजेस संत कबीर दास जयंती हिंदी विशेज संत गुरु कबीर जयंती संत गुरु कबीर जयंती 2021

संबंधित खबरें

Tulsi Pujan Diwas 2024: तुलसी पूजन दिवस पर तुलसी माता की पूजा करने से घर में होता है सुख-समृद्धि का वास, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

Good Governance Day 2024 Wishes: सुशासन दिवस पर इन WhatsApp Stickers, GIF Greetings और HD Wallpaper भेजकर करें पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद

Merry Christmas & New Year Wishes: क्रिसमस के साथ नव वर्ष की दें शुभकामनाएं, शेयर करें ये WhatsApp Stickers, GIF Greetings, HD Images और Wallpapers

Merry Christmas 2024 Greetings: मेरी क्रिसमस! दोस्तों-रिश्तेदारों को इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Shayaris के जरिए दें बधाई

\