Sant Kabir Das Jayanti 2021 Messages: संत कबीर दास जयंती की बधाई! शेयर करें ये शानदार WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Quotes और GIF Images
संत कबीर दास जी के दोहे हमें आज भी प्रेरणा देते हैं. इसके साथ ही उनके दोहे अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर जाने के लिए प्रेरित करते हैं. कबीर जी की अमृत वाणी व्यक्ति को जीवन का सही मार्ग दिखाने का प्रयास करती है. इस अवसर पर आप इन शानदार मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स और जीआईएफ इमेजेस के जरिए अपनों को संत कबीर दास जयंती की बधाई दे सकते हैं.
Sant Kabir Das Jayanti 2021 Messages in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि को संत कबीर दास जी की जयंती (Sant Kabir Das Jayanti) मनाई जाती है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, आज (24 जून 2021) संत कबीर दास जयंती मनाई जा रही है. उनका जन्म काशी के समकक्ष लहरतारा ताल में 1398 में हुआ था. कहा जाता है कि जब दो राहगीर नीमा और नीरू विवाह कर बनारस जा रहे थे और विश्राम करने के लिए लहरतारा ताल के पास रुके तब उन्हें कबीर दास जी कमल के फूल में लिपटे हुए मिले थे. दोनों ने संत कबीर दास जी (Sant Kabir Das) की परवरिश की. संत कबीर दास जी ने अपना पूरा जीवन समाज की बुराइयों को दूर करने में लगा दिया और दोहे के रुप में उनकी रचनाएं आज भी लोकप्रिय हैं. उन्होंने अपने जीवन काल में समाज में फैले पाखंड, अंधविश्वास और व्यक्ति पूजा का विरोध करते हुए अपनी अमृतवाणी से लोगों को एकता का संदेश दिया.
संत कबीर दास जी के दोहे हमें आज भी प्रेरणा देते हैं. इसके साथ ही उनके दोहे अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर जाने के लिए प्रेरित करते हैं. कबीर जी की अमृत वाणी व्यक्ति को जीवन का सही मार्ग दिखाने का प्रयास करती है. इस अवसर पर आप इन शानदार मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स और जीआईएफ इमेजेस के जरिए अपनों को संत कबीर दास जयंती की बधाई दे सकते हैं.
1- पोथी पढ़ि-पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय।
ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय॥
कबीर दास जयंती की हार्दिक बधाई
2- बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय।
जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय॥
कबीर दास जयंती की हार्दिक बधाई
3- माला फेरत जुग गया, गया न मन का फेर।
कर का मन का डारि दे, मन का मनका फेर॥
कबीर दास जयंती की हार्दिक बधाई
4- माटी कहे कुम्हार से, तू क्या रौंदे मोय।
एक दिन ऐसा आएगा, मैं रौंदूगी तोय॥
कबीर दास जयंती की हार्दिक बधाई
यह भी पढ़ें: Kabir Das Jayanti 2021: कबीर दास जयंती पर इन हिंदी मैसेजेस WhatsApp Stickers के जरिये लोगों को दें शुभकामनाएं
5- साईं इतना दीजिए, जा में कुटुंब समाय।
मैं भी भूखा न रहूं, साधु ना भूखा जाय॥
कबीर दास जयंती की हार्दिक बधाई
गौरतलब है कि आज भी समाज सुधार के क्षेत्र में कबीर दास जी का नाम सर्वोपरी है. उनकी प्रसिद्ध रचनाओं में बीजक, सखी ग्रंथ, कबीर ग्रंथावली और अनुराग सागर शामिल है, कबीरदास की रचनाओं की खासियत यह है कि उनका गुणगान सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी किया जाता है. कबीर दास जी की दो पंक्तियों के दोहे को 'कबीर के दोहे' के नाम से जाना जाता है.